मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि उनके माता-पिता के निधन के बाद वे दुखी थे और इस दुख से निकलने के लिए उन्होंने खुद को काम में पूरी तरह से डुबो दिया. इसी साल सितंबर में राजकुमार राव के पिता का निधन हो गया था. राजकुमार जब साल 2017 में फिल्म 'न्यूटन' की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त उनकी मां का निधन हो गया था.
राजकुमार राव ने कहा, "अभिनेता बनकर मैं उन्हें जितनी खुशी दे सकता था, मैंने दी. मुझे पता है, अगर वे होते, तो उन्होंने मुझे कहा होता कि काम जरूरी है, जाओ और अपना काम करो."
उन्होंने आगे कहा, "मैं इस दुख से काम करने के चलते ही उबर सकता था. मुझे खुशी है कि मैं अपने पिता को 'मेड इन चाइना' फिल्म का ट्रेलर दिखा पाया."
अपने पिता के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने कहा, "मेरे पिता ने मुझे ईमानदारी सिखाई. वे सबसे ईमानदार सरकारी अधिकारी थे. वो उस पोस्ट में थे, जहां से आसानी से बहुत सारा धन कमाया जा सकता था, लेकिन वो अपनी ईमानदारी पर टिके रहे." जूम पर आने वाले शो 'बाय इनवाइट ओनली' में उन्होंने अपने माता-पिता को खोने के बारे में बात की.
ये भी पढ़ें:
हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है 'मिशन मंगल', अक्षय कुमार बोले- फिल्म का जलवा बरकरार रहेगा
'शमशेरा' के सेट से लीक हुआ रनबीर कपूर का लुक, 'संजू' के बाद फिर से कर दिया हैरान
राजकुमार राव फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'मेड इन चाइना' का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय नज़र आएंगी. यही नहीं इस फिल्म में बोमन ईरानी और परेश रावल जैसे कलाकार भी नज़र आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जोकि काफी चर्चा में भी है. इसके अलावा इसके कुछ गाने भी यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुके हैं. फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले ने किया है. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...