मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न वीडियो केस में गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने इस कपल के घर की भी तलाशी ली थी और शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गई थी. वहीं अब सवाल ये है कि क्या राज कुंद्रा की वजह से हो रही फजीहत से शिल्पा शेट्टी की ब्रैंड वैल्यू पर कोई असर पड़ेगा.
शिल्पा की ब्रंड वैल्यू पर होगा असर?
पिंकविला वेबसाइट इसे लेकर कई ट्रेड एनालिस्ट से बातचीत की है. शिल्पा की ब्रैंड वैव्यू पर फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर बताते हैं कि हां मौजूदा हालात को देखें तो उनकी ब्रांड वैल्यू पर असर पड़ना लाजमी है. ब्रांड्स बेहद स्ट्रिक्ट एंडोर्समेंट पॉलिसी पर चलते हैं. वो इसका खासा ध्यान रखते हैं कि वो किस तरह की इमेज वाले सेलिब्रिटी के साथ काम करना चाहते हैं. इसके लिए सख्त प्रोटोकॉल फॉलो किए जाते हैं. हालांकि कुछ ऐसे ब्रांड्स भी हैं जो बने रहेंगे और हालात पर नजर रखेंगे कि स्थिति कैसी रहती है.
ब्रांड्स विवादित सेलिब्रिटी के साथ नहीं करते काम
वहीं ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन की मानें तो इन हालात का असर पड़ेगा. ब्रांड्स इमेज को लेकर काफी संवेदनशील रहते हैं और विवादों में घिरे लोगों से दूरी बनाकर रखते हैं. शॉर्ट टर्म के लिए तो इसका असर पड़ना ही है, लॉन्ग टर्म को लेकर क्या असर होगा इसका पता हालात के साथ चलेगा.
फिल्म निकम्मा भी नहीं होगी प्रमोट ?
वहीं ट्रेड अनालिस्ट्स का मानना है कि शिल्पा शेट्टी खुद ही फिल्म सेट से विवाद खत्म होने तक दूरी बनाकर रखेंगी. हो सकता है कि उनके मौजूदा और नए प्रोजेक्ट्स दोनों में ही देरी हो. मेरा मानना है कि फिल्म निकम्मा को भी ऐसे हालात में प्रमोट नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
डेब्यू फिल्म के लिए सोनम कपूर ने कम किया था 35 किलो वजन, यहां जानें उनका Fitness सीक्रेट
यूं ही नही फिल्म पीके में इतने लाल हो गए थे आमिर खान के होंठ, एक दिन में चबा जाते थे इतने सारे पान