शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार रात मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी के एक मामले में गिरफ्तार किया. इस मामले में उनके साथ अन्य 11 लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है. मुंबई पुलिस के आधिकारिक बयान के मुताबिक राज कुंद्रा इस मामले में प्रमुख आरोपी हैं. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके 2012 के 'पोर्न वर्सेज प्रॉस्टिट्युशन' के वाले पुराने ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने सवाल किया था कि पैसे देकर कैमरे के सामने सेक्स करना कानूनी क्यों है? उन्होंने ये भी लिखा था कि वेश्यावृत्ति पोर्न से कैसे अलग है.
राज कुंद्रा ने लिखा था, 'ठीक है तो ये लीजिए पोर्न वर्सेज प्रॉस्टिट्यूशन. कैमरे पर सेक्स के लिए किसी को पैसे देना कानूनी क्यों है? ये एक-दूसरे से किस तरह अलग है?
यहां देखिए राज कुंद्रा का ट्वीट-
राज कुंद्र ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा था, "भारत: एक्टर क्रिकेट खेल रहे हैं, क्रिकेटर राजनीति कर रहे हैं, राजनेता पोर्न देख रहे हैं और पोर्न स्टार एक्टर बन रहे हैं...!"
यहां देखिए राज कुंद्रा का ट्वीट-
फरवरी 2021 में मिली थी शिकायत
बता दें कि मुंबई पुलिस आयुक्त, हेमंत नागराले ने सोमवार को एक बयान में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बयान में कहा, "फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच मुंबई में अश्लील फिल्मों को बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स के माध्यम से स्ट्रीम करने का मामला दर्ज किया गया था. हमने इस मामले में राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया क्योंकि वह इसके प्रमुख साजिशकर्ता लगते हैं."
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुंद्रा के आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शन से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा उनपर आईटी एक्ट और इंडिसेंट रिप्रिटेंशन ऑफ वुमेन (प्रोहिबिशन) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-