Raj Kundra Pornography Case: बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर चल रहे पोर्नोग्राफी मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने कोर्ट में 450 पन्नों की चार्जशीट दायर की. इसमें आरोप लगाया गया है कि व्यवसायी राज कुंद्रा और शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे, मीता झुनझुनवाला, राजू दुबे, सुवजीत चौधरी और उमेश कामथ जैसे अन्य आरोपी अश्लील सामग्री बनाने में शामिल थे.
नहीं मिली कोई जानकारी
अब ईटाइम्स ने राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल से बात की जिन्होंने इस घटनाक्रम पर हैरानी जताई. पाटिल ने कहा, "हमें मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि मुंबई साइबर अपराध ने उक्त मामले में माननीय न्यायालय के समक्ष आरोप पत्र दायर किया है. हम कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करने और चार्जशीट की कॉपी एकत्र करने के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होंगे."
पाटिल ने आगे कहा कि अश्लील सामग्री के निर्माण में राज कुंद्रा की कोई भागीदारी नहीं थी और वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, "प्राथमिकी और मीडिया रिपोर्टों से हम जो भी आरोप समझ सकते हैं, यह सुरक्षित रूप से निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि मेरे मुवक्किल श्री राज कुंद्रा का उक्त अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं बनता है. हम उसका पालन करेंगे.राज कुंद्रा को सुनवाई का अधिकार है और वह न्याय पाने और अपनी प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा के लिए माननीय न्यायालयों से संपर्क करेंगे."
क्या है मामला
यह 2021 में था कि मुंबई पुलिस अपराध शाखा ने मामले में अपनी अलग चार्जशीट दायर की थी, इसके बाद सितंबर में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई थी. सनसनीखेज अश्लील रैकेट का मामला तब सामने आया जब अधिकारियों ने मुंबई के मड आइलैंड स्थित एक बंगले पर छापा मारा. राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया गया था और उस साल सितंबर में जमानत मिलने से पहले उन्होंने दो महीने से अधिक न्यायिक हिरासत में सेवा की थी.
यह भी पढ़ें- Hanuman Teaser : सिर्फ तेलुगू या इंडिया नहीं पैन वर्ल्ड की फिल्म है ‘हनुमान’- रिलीज हुआ टीजर