बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति इन दिनों चर्चा में हैं. राज कुंद्रा ने पहली पत्नी कविता कुंद्रा से तलाक होने को लेकर लगभग 11 साल बाद पहली बार बात की है. आप हैरान हैं ना आखिर राजकुंद्रा ने 11 साल बाद इसके बारे में बात क्यों की? दरअसल, हाल में राज कुंद्रा की पूर्व पत्नी कविता कोशिश का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह राज और अपनी शादी तुड़वाने का आरोप शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर लगा रही हैं. 


शिल्पा शेट्टी की पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने इसे लेकर पिंकविला को इंटरव्यू दिया है. उन्होंने कहा,"ये दुख की बात है कि मेरी पत्नी के बर्थडे के कुछ दिन बाद 11 साल पुरानी अधपकी खबर वायरल हो रही है. इसके पीछे स्पष्ट रूप से एक एजेंडा है. मैं पिछले 12 से चुप हूं लेकिन अब बस बहुत हो गया."


पैसे के लेकर दिया था इंटरव्यू


राज कुंद्रा ने पहली पत्नी कविता पर आरोप लगाते हुए कहा,"कविता को मेरे खिलाफ इंटरव्यू देने के लिए हजारों पाउंड मिले थे. उन्होंने तलाक के दौरान अपनी आत्मा तक को बेच दिया था उन्होंने अपनी बैंक स्टेटमेंट भी दिखाई थी और इस साफ हो गया था कि उन्हें इस विवादित स्टोरी के न्यूजपेपर ने पैसे दिए थे. वह अपनी शादी टूटने के लिए एक सेलिब्रिटी पर आरोप लगा रही है, जबकि शादी टूटने की वजह वह खुद थीं."


परिवार से करती थीं लड़ाई


राज कुंद्रा ने कविता के साथ हुए तलाक की और वजहों के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनकी पहले और बाद की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा लीजिए. कविता उनके हालात को और बिगाड़ देती थीं. वह उनके परिवार से लड़ती और बहस करती थीं. उन्होंने बताया कि जब वह बिजनेस के काम से बाहर जाते थे तब वह उनके एक्स ब्रदर इन लॉ के साथ ज्यादा वक्त बिताती थीं.


शिल्पा शेट्टी ने दिया ये रिएक्शन


राज कुंद्रा ने इस वायरल वीडियो पर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के रिएक्शन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा,"मैं बहुत गुस्से में था. उन्होंने(शिल्पा शेट्टी) दोबारा इसे इग्नोर करने के लिए कहा, लेकिन मैंने फैसला कि अब बहुत हो गया, वह खुद कुछ ज्यादा नहीं जानती. इसलिए मैं ये इंटरव्यू दे रहा हूं कि क्योंकि मुझे लगता है कि सच सबके सामने आना चाहिए." 


ये भी पढ़ें-


पापा रणधीर कपूर को लेकर करीना कपूर खान का बड़ा खुलासा, बोलीं- बचपन में नहीं मिला पापा का साथ, कपूर परिवार ने भी नहीं की कोई मदद


Sushant Singh Rajput Death Timeline: सुशांत सिंह डेथ केस में अब तक, कब क्या हुआ, जानें पूरी टाइमलाइन