(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raj Kundra Profile: पश्मीना शॉल बेचते-बेचते, जानिए कैसे अरबपति बन गए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा
Raj Kundra Arrested: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने पश्मीना शॉल के बिजनेस से शुरुआत की थी. जानिए उन्होंने कितने तरह के बिजनेस किए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बीती रात मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी से लोग हैरान हैं कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस के पति बिजनेस की आड़ में इस तरह के काल धंधे में शामिल हैं. इस धंधे से पहले राज कुंद्रा ने कई तरह के बिजनेस किए हैं.
वह शुरुआत में पश्मीना शॉल बेचा करते थे. इसके बाद उन्होंने कई तरह के बिजनेस में हाथ डाला. हम यहां आपको बता रहे हैं कि राज कुंद्रा इतने बड़े बिजनेसमैन कैसे बने.
राज कुंद्रा का जन्म लंदन में हुआ और वो वहीं पले बढ़े हुए. उनके पिता लुधियाना के रहने वाले थे और लंदन में शिफ्ट हुए थे.
पश्मीना शॉल बेचने से की बिजनेस की शुरुआत
लंदन में उनके पिता बस कंडक्टर थे और मां एक शॉप में काम करती थीं. बाद में उनके पिता ने एक छोटा बिजनेस शुरू किया. राज कुंद्रा जब 18 साल के हुए वह लंदन से दुबई चले गए और फिर वहां से नेपाल चले गए. वहां से उन्होंने पश्मीना शॉल का बिजनेस शुरू किया. उन्होंने नेपाल और जम्मू-कश्मीर की पश्मीना शॉल ब्रिटेन के बड़े फैशन हाउस में बेचना शुरू किया.
दुबई में बनाई कंपनी और फिल्में की फाइनेंस
राज कुंद्रा का ये बिजनेस चल निकला. इसके बाद वह दुबई चले गए और एजेंशियल जनरल ट्रैडिंग कंपनी को स्थापित किया. ये कंपनी मेटल, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और ग्री रीन्यूबल प्रोजेक्ट की डील करने लगी. इसके बाद उन्होंने फाइनेंस और बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में हाथ डाला.
शिल्पा शेट्टी फाउंडेशन की शुरुआत
पहली पत्नी कविता कुंद्रा से तलाक के साल 2009 में राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी से शादी की और इसके बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी फाउंडेशन नाम के चैरिटेबल ट्रस्ट की भी शुरुआत की. साल 2013 में राज कुंद्रा ने एजेंशियल स्पोट और मीडिया से जुड़े. उन्होंने सतयुग गोल्ड, सुपर फाइट लीग और हाल ही में बैसियन हॉस्पिटैलिटी रेस्तरां चैन निवेश किया.
लाइव स्ट्रीमिंग एप और होम शॉपिंग चैनल के मालिक
साल 2015 में राज कुंद्रा 'बेस्ट डील टीवी' के प्रोमोटर बने. ये होम शॉपिंग चैनल था. इसमें उनके को-प्रोमोटर अक्षय कुमार हैं. इसके बाद उन्होंने भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया के तहत पहला लाइव स्ट्रीमिंग मीडिया एप 'जल्दी लाइव स्ट्रीम एप' शुरू किया. इसमें वह प्रोफेशनल्स और प्रोमोटर्स के कंटेट को लाइव और नॉन लाइव स्ट्रीम करते थे.
ऐसे हुई अरबों रुपए की संपत्ति
इस तरह राज कुंद्रा ने पश्मीना शॉल के छोटे से बिजनेस से शुरुआत की और अब अरबों रुपए के मालिक हैं. माना जा रहा है कि राज कुंद्रा ऐसे ही ऐप पर पोर्न वीडियो को स्ट्रीम करते थे. पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें-