Diwali 2022: दिवाली पार्टी में शिल्पा शेट्टी के साथ अजीब मास्क पहनकर पहुंचे राज कुंद्रा, ट्रोलर्स बोले-'क्यों हर वक्त मुंह छुपाये रहते हो'
फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बीते दिन दिवाली पार्टी दी थी जिसमें शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ पहुंची थी. इस दौरान एक बार फिर राज चेहरे पर अजीब तरह का मास्क लगाए हुए नजर आए.
![Diwali 2022: दिवाली पार्टी में शिल्पा शेट्टी के साथ अजीब मास्क पहनकर पहुंचे राज कुंद्रा, ट्रोलर्स बोले-'क्यों हर वक्त मुंह छुपाये रहते हो' Raj Kundra with wife shilpa shetty spotted at Ramesh Taurani Diwali party with mask video viral Diwali 2022: दिवाली पार्टी में शिल्पा शेट्टी के साथ अजीब मास्क पहनकर पहुंचे राज कुंद्रा, ट्रोलर्स बोले-'क्यों हर वक्त मुंह छुपाये रहते हो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/003ab68c7974680e63ef2a8440bf7f361666230496974209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali 2022: बॉलीवुड दिवा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर अपने पतिदेव राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ स्पॉट होती हैं. शिल्पा जहां सज धज कर पैपराजी के कैमरे के लिए जमकर पोज देती हैं तो वहीं इसके उल्ट राज कुंद्रा जब से जेल से बाहर आए हैं वे कैमरे से बचते नजर आते हैं. वहीं इन दिनों राज कुंद्रा अपने मास्क को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं वे जहां भी जाते हैं उनके चेहरे पर मास्क नजर आता है. बीते दिन भी राज कुंद्र शिल्पा शेट्टी के साथ स्पॉट किए गए और एक बार फिर वे अजीब सा मास्क पहने नजर आए.
दिवाली पार्टी में अजीब सा मास्क लगाकर पहुंचे राज कुंद्रा
दरअसल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे. मावन मंगलानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई वीडियो में शिल्पा शेट्टी स्लीवलेस ब्लॉज के साथ साड़ी पहने हुए काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं तो वहीं राज कुंद्रा ने ब्लैक कुर्ता पहना हुआ था. इस बार भी राज हमेशा की तरह पूरे चेहरे को अजीब से मास्क से कवर किए हुए नजर आए. इस मास्क में उनका चेहरा जरा भी नजर नहीं आ रहा था. वहीं शिल्पा और राज की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यूजर्स राज कुंद्रा को हमेशा मास्क पहनने को लेकर काफी ट्रोल भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स राज कुंद्रा को कर रहे ट्रोल
वायरल हो रही वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, “क्यों हर वक्त मुंह छुपाये रहता है, सामना करना ही पड़ता है !!”.वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “ शिल्पा कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा तुमने.”
राज कुंद्रा ने मास्क लगाने की बताई थी वजह
इससे पहले राज कुंद्रा संडे को फैमिली के साथ स्पॉट किए गए थे इस दौरान भी उन्होंने चेहरे पर मास्क चढ़ाया हुआ था. वहीं करवाचौथ के दिन भी राज कुंद्रा छलनी से अपना मुंह छिपाते नजर आए थे. जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि राज कुंद्रा ने भी मास्क लगाने पर ट्रोल करने वालों करारा जवाब दिया था. राज ने सोशल मीडिया पर एक यूजर के कमेंट का जवाब देते हुए मास्क पहनने की वजह भी बताई थी. उन्होंने लिखा था, ‘ मैं जनता से अपना चेहरा नहीं बल्कि मीडिया को मेरे तक आने का एक्सेस नहीं देना चाहता, मीडिया ट्रायल के बाद मैं जिस दौर से गुजरा हूं, उसे समझना इतना मुश्किल नहीं है.’
I don’t hide my face from the public I don’t wish to give media access to me. Not too difficult to understand after the media trial I have been through. 🙏🧿 #RajAnswers https://t.co/Ef35qsmfGS
— Raj Kundra (@TheRajKundra) October 18, 2022
राज कुंद्रा को बेशक मास्क लगाने के लिए ट्रोल किया जा रहा है लेकिन उन्होंने मास्क लगाने का कारण भी बता दिया है.
ये भी पढ़ें:-OTT रिलीज, विवाद से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक, 'कांतारा' के बारे में जानिए सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)