नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ED द्वारा किए गए समन मामले में अब राज कुंद्रा की ओर सफाई आई है. इस मामले को लेकर राज कुंद्रा की ओर से जारी किए गए एक स्टेटमेंट में कहा गया कि उनका बिटकॉइन स्कैम से कोई लेना देना नहीं हैं. उन्हें एक गवाह के रूप में बुलाया गया था और राज कुंद्रा अधिकारियों को जांच में सहयोग दे रहे हैं. फिलहाल ईडी इस मामले में जांच कर रही है और राज कुंद्रा इसमें पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं.




बता दें कि राज कुंद्रा को मंगलवार को बिटकॉइन घोटाले मामले में ED ने समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था. पिछले कुछ समय से क्राइम ब्रांच और ईडी मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं और जांच में बॉलीवुड के कई नामी चेहरों का नाम सामने आया है. इसी क्रम में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम सामने आया.

जानकारी के मुताबिक राज को इस प्रकार की स्कीम का प्रचार करने को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है.  इसी मामले में पिछले दिनों पुलिस ने इसके मुख्य आरोप अमित भारद्वाज को पुणे से गिरफ्तार किया था. अमित से पूछताछ मामले में पुलिस फिलहाल कुछ कहने को तैयार नहीं है. अमित ने बिटकॉइन को लेकर एक वेबसाइट बनाई थी जिसमें लोगों ने काफी बड़े पैमाने पर इन्वेस्ट किया था. बताया जाता  है कि इस घोटाले की रकम 2000 करोड़ से भी ज्यादा की हो सकती है.