Pardesi Song Creation Story: 90 के दशक को बॉलीवुड का सबसे सुनहरा दौर कहा जाता है. 90 के दशक ने बॉलीवुड को कई बड़े सुपरस्टार दिए हैं. इस दौर में ढेरों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट और सुपरहिट रही. वहीं उन दिनों की फिल्मों के गाने भी आज तक फैंस की जुबां पर चढ़े रहते हैं.


90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में आई. ऐसी ही एक फिल्म थी 'राजा हिन्दुस्तानी'. यह फिल्म 90 के दशक के बीच में रिलीज हुई थी. साल 1995 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. बता दें कि इसमें करिश्मा कपूर और आमिर खान जैसे दिग्गजों ने काम किया था. वहीं उनका साथ जॉनी लीवर, सुरेश ओबेरॉय और अर्चना पूरन सिंह जैसे सेलेब्स ने भी दिया था.


'राजा' हिन्दुस्तानी' के गाने भी रहे हिट




'राजा हिन्दुस्तानी' के साथ ही इस फिल्म के गाने भी लोगों का दिल जीतने में कामयब रहे. फिल्म का एक गाना 'परदेसी परदेसी जाना नहीं' जबरदस्त हिट हुआ था. यह गाना आमिर खान और एक्ट्रेस माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा सिन्हा पर फिल्माया गया था. गाने ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. लेकिन क्या आप इस गाने के बनने के पीछे की कहानी जानते हैं.


'राजा हिन्दुस्तानी' का गाना 'परदेसी परदेसी जाना नहीं' आज भी खूब सुना जाता है. लेकिन इसके बनने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. इस गाने के हिट और फ्लॉप होने को लेकर शर्त लग गई थी. बाद में जब गाना हिट हुआ तो प्रोड्यूसर को डबल पैसे देने पड़े थे. यह किस्सा मशहूर सॉन्ग राइटर समीर अनजान ने सुनाया था. गौरतलब है कि समीर ने ही यह गाना लिखा था.


जानें 'परदेस गाने के बनने की दिलचस्प कहानी 






'परदेसी' गाना लिखने वाले सॉन्ग राइटर समीर अनजान ने एक बार 'आज तक' से बातचीत में इसके पीछे की दिलचस्प कहानी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि 'राजा हिन्दुस्तानी' का बहुत मशहूर गाना हुआ 'परदेसी परदेसी जाना नहीं' मैंने लिखा था. उन्होंने इस गाने की पहली लाइन गाकर सुनाई. समीर ने आगे कहा कि प्रोड्यूसर ने कहा कि गाने में से परदेसी शब्द निकाल दो. थ्रो गलत आ रहा है.


समीर ने आगे कहा था कि, नदीम सैफी और श्रवण राठौर ने ये कहा कि नहीं यार ये परदेसी शब्द तो चाहिए. इसके लिए पहले उदित नारायण से गवाया गया. फिर लगा कि चलो सिंगर बदल देते हैं तो फिर कुमार सानू से गवाया गया. फिर नदीम ने कहा कि ये गाना नहीं चला तो मैं इसका रिकॉर्डिंग का सारा खर्चा दूंगा और चल गया तो प्रोड्यूसर को इसका डबल देना पड़ेगा. 


प्रोड्यूसर को देने पड़ गए थे डबल पैसे


समीर ने आगे कहा कि फाइनली नदीम सैफी ने उस गाने के लिए डबल पैसे लिए. वो फिल्म का सबसे महंगा गाना साबित हुआ था. आगे समीर ने अपने और भी कई मशहूर गानों के दिलचस्प किस्से शेयर किए थे.


यह भी पढ़ें: ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली एंडियन एक्ट्रेस बनी दीपिका पादुकोण, शाहरुख-प्रभास को भी छोड़ दिया पीछे