नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पद्मावती' के सभी सितारों का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने अपने किरदार की पहली झलक सोशल मीडिया पर खुद ही दिखा दी है. इसी बीच इस फिल्म का एक और अभिनेता सुर्खियों में है. वो कोई और नहीं बल्कि जाने माने अभिनेता रजा मुराद हैं जो इस फिल्म में जलालुद्दीन खिलजी के किरदार में हैं.
रजा मुराद की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने अपने किरदार का फर्स्ट लुक खुद ही फेसबुक पर पोस्ट कर दिया और बताया कि इस फिल्म में वो जलालुद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं. उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा था. उनके फैंस इस पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे थे तभी अचानक उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया. अब तक ये तो पता नहीं चल पाया कि आखिर उन्हें ये पोस्ट क्यों हटानी पड़ी.
बता दें कि फिल्म में 'पद्मावती' की भूमिका में दीपिकी पादुकोण , शाहिद कपूर का किरदार रावल रतन सिंह है और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में दिखाई देंगें.
इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है.
फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी.