9 साल पहले के बयान को लेकर 'बाहुबली 2' को निशाना न बनाएं: राजामौली
![9 साल पहले के बयान को लेकर 'बाहुबली 2' को निशाना न बनाएं: राजामौली Rajamouli Appeals For Bahubali Relief 9 साल पहले के बयान को लेकर 'बाहुबली 2' को निशाना न बनाएं: राजामौली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/09124141/S-S-RAJAMOULI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरु: फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने लोगों से अपील की है कि अभिनेता सत्यराज के नौ साल पहले के बयान को लेकर 'बाहुबली 2' को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
आपको बता दें कि राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है और कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक में फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं. उनके विरोध का कारण फिल्म में कटप्पा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सत्यराज का कावेरी विवाद पर नौ साल पहले दिया गया बयान है.
राजामौली ने एक वीडियो संदेश में कहा, "सत्यराज सर फिल्म के निर्देशक या निर्माता नहीं हैं. वह फिल्म में काम करने वाले अन्य कलाकारों की तरह ही हैं. यदि फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हुई तो उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. उनके (सत्यराज) पूर्व के कुछ बयानों को आधार बनाकर फिल्म को निशाना बनाना गलत है."
यह भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की रिलीज पर खतरा मंडराता देख 'कटप्पा' ने मांगी माफी!An appeal to all the Kannada friends... pic.twitter.com/5rJWMixnZF
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 20, 2017
उन्होंने साथ ही लोगों से अपील की कि वे सत्यराज के बयानों की वजह से फिल्म देखने से खुद को न रोकें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)