नई दिल्ली: संजय लीला भांसाली की फिल्म पद्मावत पर देशभर में जारी विवाद के बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने लोगों को भड़काने की चाल चली.
गुजरात चुनाव में फायदा लेने के लिए विवाद को लंबा खींचा गया: गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा, ''गुजरात चुनाव जीतने के लिए पद्मावत की राजनीति की गई नहीं तो उसी वक्त ये मामला निपट सकता था. केंद्र में बीजेपी सरकार है, सेंसर बोर्ड में भी इनके लोग थे. लोगों को बुलाकर बात करते तो मामला निपट जाता लेकिन गुजरात चुनाव में फायदा लेने के लिए विवाद को लंबा खींचा गया.''
जो प्रदर्शन हो रहे हैं, उनकी नौबत ही नहीं आती: गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा, ''विवाद को लंबा खींचने के बाद बैन लगाना शुरू किया गया. मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद टाइमिंग देखकर गुजरात का चयन किया गया. ऐसी हरकतों से देश का माहौल खराब होता है, सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना पड़ा. देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसकी नौबत ही नहीं आती.''
सुप्रीम कोर्ट गई हैं मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार
फ़िल्म 'पद्मावत' पर राज्यों में लगी रोक हटाने के खिलाफ आज राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दोनों राज्यों ने अर्जी दायर कर सुप्रीम कोर्ट ने अनुरोध किया है कि वो विवादित फिल्म पद्मावत की रिलीज से जुड़े अपने 18 जनवरी के फैसले को वह वापस ले ले. अब इस मामले पर कल सुनवाई होगी.