बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी (Rajat Bedi) कार एक्सीडेंट के बाद से खासे परेशान हैं. इस ऐक्सिडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. रजत बेदी ने कहा है कि इस एक्सीडेंट में उनकी कोई गलती नहीं थीं लेकिन वह खुद को दोषी मान रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वह हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिवार की हर तरह से मदद कर रहे हैं. बता दें कि 6 सितंबर को मुंबई के डीएन नगर इलाके में बेदी की कार से राजेश बौद्ध नाम के एक शख्स का ऐक्सिडेंट हो गया था. इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. 


रजत बेदी पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. रजत बेदी ने कहा है कि इस दुर्घटना ने उन्हें अंदर से काफी ज्यादा परेशान कर दिया है. उन्होंने कहा, "भले ही यह मेरी गलती नहीं थी, लेकिन मुझे बहुत अफ़सोस है. मैंने उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाया." 


पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करना जारी रखेंगे रजत 


उन्होंने आगे कहा, "मैंने पीड़ित परिवार के सभी खर्चों उठाए. यहां तक कि अंतिम संस्कार तक का भी. मैं उनके परिवार की आर्थिक मदद करना जारी रखूंगा. मैं उनकी बेटियों की भी देखभाल करूंगा और उनके लिए एफडी करवाऊंगा. मैंने उनकी पत्नी को भी एक नौकरी दिलवा दी है, ताकि घर की आर्थिक स्थित ख़राब ना हो."


सीतला देवी मंदिर के पास हुआ था हादसा 


बता दें कि रजत बेदी के साथ वो हादसा डीएन नगर मेट्रो के पास सीतला देवी मंदिर के पास हुआ था. रजत शाम को अपने घर जा रहे थे. इसी बीच राजेश से उनकी कार की टक्कर हो गई और राजेश बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी. 


ये भी पढ़ें :-


Video: तिरुपति बालाजी पहुंची साउथ स्टार Samantha Akkineni , तलाक के सवालों पर भड़कीं एक्ट्रेस ने लगाई पत्रकार को जमकर लताड़


Bigg Boss OTT: शो से निकलने के बाद Neha Bhasin ने Pratik Sehajpal से कनेक्शन पर कह दी ऐसी बात, बोलीं- पति को बीच में लाया गया...