Rajat Bedi Quit Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आना और अपनी पहचान बनाना बहुत मुश्किल होता है और अगर आप आउटसाइडर्स हैं तो ये और भी चैलेंजिंग हो जाता है. इंडस्ट्री में एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने नेपोटिज्म की वजह से इंडस्ट्री ही छोड़ दी. हम बात कर रहें हैं रजत बेदी की.
डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप
रजत बेदी ने फ्लॉप फिल्म से डेब्यू किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने कई हिट फिल्में दी. उन्होंने सलमान खान, ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स के साथ काम किया था. लेकिन जब फिल्मों में उनके सीन काटे गए थे वो डिप्रेशन में चले गए थे.
रजत ने 1998 में फिल्म 2001: दो हजार एक से डेब्यू किया था. लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद वो इंटरनेशनल खिलाड़ी में भी नजर आए. उनकी पहली हिट फिल्म जोड़ी नंबर 1 थी. हालांकि इस फिल्म में वो गेस्ट अपीरियंस में थे. वो सनी देओल के साथ इंडियन में भी नजर आए. उन्होंने 2001 में ये दिल आशिकाना, मां तुझे सलाम और अब के बरस जैसी फिल्में की.
वहीं 2002 रजत के लिए अच्छा नहीं रहा. उनकी जानी दुश्मन, चालबाज, वाह! तेरा क्या कहना, बॉर्डर हिंदुस्तानी का जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं. एक्टर ने लगातार कई फ्लॉप फिल्में दी. इसके बाद 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया सुपर हिट हुई. फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में थे. वहीं रजत निगेटिव रोल में थे. इसके बाद रजत ने सिर्फ दो हिट फिल्म अक्सर और पार्टनर दी. उनकी बाकी फिल्में फ्लॉप और एवरेज रहीं.
जब छोड़ा बॉलीवुड
वहीं एक्टर ने एक समय में तंग आकर बॉलीवुड छोड़ दिया. साथ ही वो देश छोड़कर कनाडा चले गए. मुकेश खन्ना के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, 'मैं बहुत मायूस हो गया था इसीलिए कनाडा चला गया था. एक प्वॉइंट आ गया था मेरे करियर में जहां मुझे ऐसा लग रहा था कि ये क्या कर रहा हूं में.'
फिल्म से काटे गए सीन
उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म कोई ...मिल गया के फाइनल एडिट में उनके सीन काट दिए गए थे. रजत ने कहा- 'उसमें मेरा काफी काम था. मेरा प्रीति जिंटा के साथ ट्रैक था, जब फाइनल एडिट हुआ तो ट्रैक कट गया था. मेरी सबसे बड़ी निराशा ये थी कि जब फिल्म रिलीज हुई तो मुझे पब्लिसिटी से पूरी तरह अलग रखा गया.'
रजत ने फिल्म रॉकी में जायद के साथ काम किया था. जायद के पापा फिल्म की एडिटिंग देख रहे थे. इस बारे में रजत ने कहा था- 'जब बाप अपने बेटे का करियर देख रहा है हर जगह...' इतना ही नहीं जब वो सनी देओल के साथ फिल्म कर रहे थे तो उनके चेक बाउंस हो जाते थे.
अब क्या कर रहे हैं रजत बेदी?
बता दें कि रजत ने कनाडा ने रियल स्टेट में काम शुरू किया. साथ ही वो पंजाबी कमयूनिटी से कनेक्टेड रहे और फिल्में बनाई. अब जब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं तो वो इंडिया वापस आ गए हैं और साउथ और पंजाबी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. पिछली बार वो तेलुगू फिल्म Ahimsa में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- बोरिंग और उबाऊ हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, देखकर बर्बाद ना करें अपना टाइम