'कोई मिल गया' बन गई थी Rajat Bedi के डिप्रेशन की वजह, छोड़ दी थी इंडस्ट्री, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द
Rajat Bedi On Quit Bollywood: रजत बेदी ने हाल ही में बॉलीवुड छोड़ने की वजह का खुलासा किया और बताया कि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कोई मिल गया' ही उनके बॉलीवुड छोड़ने की वजह थी.
Rajat Bedi On Quit Bollywood: फिल्म 'कोई मिल गया' ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म का खुमार पूरे देश में देखा गया था. हालांकि इसी फिल्म का एक पॉपुलर एक्टर ऐसा भी था जो 'कोई मिल गया' की वजह से ही डिप्रेशन में चला गया था. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि इस फिल्म में राज सक्सेना का रोल प्ले करने वाले रजत बेदी थे. रजत बेदी ने हाल ही में खुलासा किया कि वो इस फिल्म में उनके कई सीन्स काटे जाने से खासा निराश थे. साथ ही इस उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की वजह का भी खुलासा किया.
एक्टिंग से ब्रेक लेने की वजह बनी 'कोई मिल गया'
मुकेश खन्ना को हाल ही में दिए इंटरव्यू में रजत ने खुलासा किया कि भले ही उनकी फिल्म 'कोई मिल गया' सुपरहिट साबित रही, लेकिन वो फिल्म के आखिरी सीन्स के कट होने से काफी निराश थे. कोई मिल गया ब्लॉकबस्टर थी और राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने उनकी लाइफ ने अहम रोल प्ले किया. जिससे उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें एक्टिंग से ब्रेक लेने की जरूरत है. जिसके बाद वो अपनी नई जिंदगी शुरू करने कनाडा चले गए थे.
नहीं बनाया गया प्रमोशन का हिस्सा
रजत ने अपने एक्टिंग छोड़ने के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें पता चला प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन के साथ उनके कई सीन्स काटे गए हैं तब वो डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि जब कोई मिल गया की टीम प्रमोशन के लिए जगह-जगह जा रही थी तब भी वो इसका हिस्सा नहीं थे. रजत ने कहा, 'मेरी सबसे बड़ी निराशा यह थी कि जब कोई मिल गया रिलीज हुई तो उन्होंने मुझे फिल्म के प्रमोशन से पूरी तरह से अलग कर दिया। मैं बहुत निराश था क्योंकि एक अभिनेता के रूप में हमारी भी कुछ अपेक्षाएं होती हैं.'
इन फिल्मों का हिस्सा रहे रजत बेदी
आपको फिल्म 'कोई मिल गया' में रजत बेदी का रोल राज सक्सेना के रूप में आज भी याद होगा. इस फिल्म के अलावा उन्होंने इंटरनेशनल खिलाड़ी (1999), द ट्रेन (2007), हेरा फेरी जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया था. वहीं रजत 17 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'गोल गप्पे' में भी नजर आए थे.