Rajeev Kapoor Tulsidas Junior: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के विजेताओं का एलान शुक्रवार को कर दिया गया है. इस 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर (Rajeev Kapoor) की आखिरी फिल्म तुलसीदास जूनियर (Tulsidas Junior) ने धमाल मचा दिया है. राजीव कपूर और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर तुलसीदास जूनियर ने इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम किया है. 


राजीव कपूर की आखिरी फिल्म बनी बेस्ट हिंदी फिल्म


गौरतलब है कि दिग्गज अभिनेता राजीव कपूर बेशक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी आखिर फिल्म तुलसीदास जूनियर ने इतिहास रच दिया है. राजीव कपूर की तुलसीदास जूनियर ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 में बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार जीतकर हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल बेस्ट फिल्म की लिस्ट में तुलसीदास जूनियर के अलावा तानाजी जैसी कई बड़ी फिल्में भी शामिल थी. हालांकि राजीव कपूर की तुलसीदास जूनियर ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ये खिताब जीतने में सफलता हासिल की. 


जाते-जाते राजीव कपूर ने छोड़ी छाप


कपूर खानदान के मशहूर एक्टर में से एक राजीव कपूर (Rajeev Kapoor) को भला कौन भूल सकता है. अपने फिल्मी करियर के दौरान राजीव ने राम तेरी गंगा मैली जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी. वहीं फिल्म तुलसीदास जूनियर (Tulsidas Junior) के जरिए राजीव कपूर ने 30 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस फिल्म में एक स्नूकर प्लेयर की कहानी को बखूबी दर्शाया गया है. राजीव कपूर के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आए. मालूम हो कि 9 फरवरी 2021 को राजीव कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.


Pushpa 3: फहाद फासिल की ये बात सुन 'पुष्पा' के मेकर्स पर भड़के यूजर्स, जानिए क्या है पूरा माजरा


Kangana Ranaut की Emergency से सामने आया Anupam Kher का फर्स्ट लुक, होगा ये दमदार किरदार...