Rajeev Khandelwal Career: टीवी के कईं स्टार्स आज बॉलीवुड में खूब धमाल मचा रहे हैं. कईं तो सुपरस्टार बन चुके हैं. शाहरुख खान से लेकर विद्या बालन और यामी गौतम तक ने कभी छोटे पर्दे से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था लेकिन आज ये बड़े पर्दे पर राज कर रहे हैं. हालांकि हर किसी की किस्मत इनके जैसी नहीं होती है. ऐसे ही एक एक्टर ने बड़े पर्दे पर आने की ख्वाहिश के चलते अपना अच्छा-खासा टीवी का करियर छोड़ दिया था लेकिन ये बॉलीवुड में चल नहीं पाया और इस पर फ्लॉप का टैग लग गया. इस एक्टर ने अपने 11 साल के फिल्मी करियर में एक भी हिट नहीं दी है. चलिए जानते हैं आखिर ये अभिनेता है कौन?
राजीव ने टीवी से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
दरअसल हम बात कर रहे हैं राजीव खंडेलवाल की. राजीव ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी दौरान उन्हें टीवी शो ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ का ऑफर मिला. इस सीरियल में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था लेकिन उन्हें इससे पहचान मिल गई. इसके बाद राजीव ने बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'कहीं तो होगा' में लीड रोल प्ले किया. इस रोमांटिक ड्रामा ने उन्हें टीवी का सुपरस्टार बना दिया. खासतौर पर लड़कियां उनकी दीवानी हो गईं थीं.
'कहीं तो होगा' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए राजीव ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किये. इसके बाद उन्होंने कईं और टीवी शोज किए जिनमें केतन मेहता की एक्शन टेलीविजन सीरीज, टाइम बम 9/11, सी.आई.डी., लेफ्ट राइट लेफ्ट शामिल हैं.
बॉलीवुड में नहीं चल पाया राजीव का सिक्का
टीवी पर खूब नेम-फेम कमाने के बाद राजीव ने फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया और बड़े पर्दे पर आने के लिए उन्होंने टीवी को छोड़ दिया. बॉलीवुड में उन्होंने रॉनी स्क्रूवाला की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘आमिर’ से डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद राजीव ने कईं और फिल्में की जैसे 'शैतान', 'साउंडट्रैक', 'विल यू मैरी मी?', 'टेबल नंबर 21' और 'इश्क एक्चुअली' लेकिन इनमें से कोई भी ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई.
टीवी पर कमबैक भी रहा फ्लॉप
फिल्मों में करियर नहीं चला पाया तो राजीव ने एक बार फिर टीवी पर कमबैक किया. इस बार एक्टर टीवी शो ‘रिपोर्टर्स’ में नजर आए. इसमें कृतिका कामरा भी नजर आई थीं. हालांकि ये शो 7 महीने में ही ठंडे बस्ते में चला गया. इस बीच राजीव एक-आध फिल्में भी करते रहे. वे काजोल स्टारर ‘सलाम वेंकी’ में भी नजर आए थे लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
ओटीटी पर कर रहे सीरीज
बॉलीवुड में फ्लॉप हुए फिर टीवी पर कमबैक भी ठीक नहीं रहा तो राजीव ने ओटीटी का रूख किया. वे शाहिद कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आए थे. इस फिल्म में राजीव का निगेटिव किरदार था और फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हाल ही में वे वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में नजर आए. इस सीरीज में मौनी रॉय, इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह ने अहम रोल प्ले किया है. ये डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज को भी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पति की मौत के बाद एक्ट्रेस को 'हत्यारिन' और डायन बुलाने लगे थे लोग, जानें दर्दनाक किस्सा