Sushmita Sen Rajeev Sen Photos: बहन सुष्मिता सेन संग न्यू ईयर मनाने पहुंचे राजीव, दिखा भाई-बहन का प्यार
Sushmita Sen Rajeev Sen Photos: राजीव सेन ने सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बहन सुष्मिता सेन के साथ नजर आ रहे हैं.
![Sushmita Sen Rajeev Sen Photos: बहन सुष्मिता सेन संग न्यू ईयर मनाने पहुंचे राजीव, दिखा भाई-बहन का प्यार Rajeev Sen celebrates new year with sister Sushmita Sen actor wife Charu Asopa not seen in photos see here Sushmita Sen Rajeev Sen Photos: बहन सुष्मिता सेन संग न्यू ईयर मनाने पहुंचे राजीव, दिखा भाई-बहन का प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/d1340ee39c8448c4868f0303d3fb0dac1672486397224612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushmita Sen Rajeev Sen Photos: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन इन दिनों पत्नी चारू असोपा के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच राजीव सेन ने कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह बहन सुष्मिता सेन के साथ चिल करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, तस्वीरों में चारू असोपा नजर नहीं आईं.
राजीव ने बहन सुष्मिता सेन के साथ शेयर की फोटोज
राजीव सेन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बहन सुष्मिता के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटोज में दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही हैं. राजीव सेन ने कैप्शन में लिखा, 'क्या होता है जब राजीव सेन सुष्मिता सेन से मिलते हैं. उन्होंने वास्तव में एक पैर पर डांस किया'. इसके साथ ही उन्होंने #brothersisterlove और #happynewyear लिखा है.
View this post on Instagram
फैंस को पसंद आया भाई-बहन का अंदाज
फोटोज में राजीव सेन और सुष्मिता सेन ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. सुष्मिता सेन ब्लैक कलर की ड्रेस में दिख रही हैं. वहीं, राजीव सेन ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हुए दोनों को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
चारू असोपा ने राजीव सेन पर लगाए गंभीर आरोप
मालूम हो कि कुछ समय पहले चारू असोपा ने राजीव सेन के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई थी. यहां तक कि कपल की शादी खत्म होने की कगार पर आ गई है. हालांकि, कुछ दिनों पहले चारू असोपा ने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें वह पति राजीव सेन और बेटी जियाना के साथ नजर आईं. वीडियो में कपल बेटी के साथ चिल करते दिखे.
वीडियो में पति राजीव और बेटी संग दिखीं चारू
वीडियो में देखा जा सकता है कि चारू बेटी जियाना के साथ राजीव सेन से मिलने पहुंची हैं. चारू बताती हैं कि राजीव को जियाना से मिलना था. वह घर आना चाहते थे लेकिन मैंने सोचा कि हम ही वहां चल जाते हैं. इसी बहाने जियाना की आउटिंग भी हो जाएगी. वीडियो में तीनों मस्ती करते हुए दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें-Sonu Sood Tweet: सोनू सूद ने फैंस को दी न्यू ईयर की बधाई, साल के आखिर दिन लोगों से क्यों मांगी माफी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)