क्या Charu Asopa और Rajeev Sen के बीच सब कुछ हो गया है ठीक? सुष्मिता सेन के भाई ने की पत्नी की खूबसूरती की तारीफ
Rajeev Sen On Charu Asopa: हाल ही में, तलाक के बीच एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपनी पत्नी चारु असोपा की तारीफ की है.
![क्या Charu Asopa और Rajeev Sen के बीच सब कुछ हो गया है ठीक? सुष्मिता सेन के भाई ने की पत्नी की खूबसूरती की तारीफ Rajeev Sen compliment Charu Asopa beauty in Saree amid divorce क्या Charu Asopa और Rajeev Sen के बीच सब कुछ हो गया है ठीक? सुष्मिता सेन के भाई ने की पत्नी की खूबसूरती की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/04/2b0aa9728aa979f349d470e3f99213f81659603487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajeev Sen Praise Charu Asopa: ‘मिस यूनिवर्स’ रह चुकीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) के साथ अपने मैरिटल इश्यूज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों उनकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव इतना बढ़ गया था कि, चारु ने कानूनी तौर पर राजीव से अलग होने तक का एलान कर दिया था. हालांकि, अब लगता है कि, उनके बीच के रिश्ते सुधर रहे हैं. चारु कभी अपनी मां में सिंदूर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं तो वहीं राजीव अपनी पत्नी तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं.
चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी. उन्हें एक बेटी भी है, जिसका नाम जियाना सेन (Ziana Sen) कुछ महीने पहले ही दोनों ने अपनी शादी में आई दिक्कतों का मीडिया में खुलासा किया था. राजीव का आरोप था कि, चारु ने अपनी पहली शादी से उन्हें बेखबर रखा था, जबकि एक्ट्रेस ने राजीव को टॉक्सिक बताया था. हालांकि, दोनों के लेटेस्ट पोस्ट ने उनके बीच सब ठीक होने का इशारा किया है.
राजीव सेन ने की चारु असोपा की तारीफ
राजीव सेन ने 3 अगस्त 2022 को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजीव को अपनी बेटी जियाना के साथ खेलते हुए और अपने डेली रूटीन के बारे में बताते हुए देखा गया. इस वीडियो के बीच राजीव को अपनी पत्नी चारु असोपा की तारीफ करते हुए भी सुना गया. राजीव ने कहा कि, चारु साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही थीं. चारु हमेशा ही सुंदर लगती हैं. वह साड़ी में अच्छी लग रही थीं.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता के टप्पू उर्फ राज अनादकट ने छोड़ दिया शो! बोले - सस्पेंस अच्छा है
चारु असोपा ने फ्लॉन्ट किया था सिंदूर
हाल ही में, चारु असोपा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें एक्ट्रेस को अपना सिंदूर फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था. उनकी तस्वीरों से अनुमान लगाया जा रहा था कि, शायद उनके और राजीव के बीच चीजें सही हो गई हैं. चारु ने ऑरेंज और येलो कलर की साड़ी पहनी थी और गोल्ड ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया था. वहीं, उनकी लाडली जियाना भी ट्रेडिशनल आउटफिट में सुंदर लग रही थीं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Shilpa Shinde और Shubhangi Atre ने जब साधा था एक-दूसरे पर निशाना, आज भी है दोनों में 36 का आंकड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)