चारु असोपा से पहले इस हीरोइन के साथ रिलेशन में थे राजीव सेन, ये एक्ट्रेस बनने वाली थी सुष्मिता सेन की भाभी
शादी को लेकर विवादों में आने के बाद चारू असोपा के रिलेशनशिप, टूटी शादी और सगाई के भी खूब चर्चे हुए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजीव सेन भी चारू से पहले किसी और मशहूर एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं.
![चारु असोपा से पहले इस हीरोइन के साथ रिलेशन में थे राजीव सेन, ये एक्ट्रेस बनने वाली थी सुष्मिता सेन की भाभी Rajeev Sen dating this actress before charu asopa this actress was to become sushmita sen bhabhi before charu चारु असोपा से पहले इस हीरोइन के साथ रिलेशन में थे राजीव सेन, ये एक्ट्रेस बनने वाली थी सुष्मिता सेन की भाभी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/b886b8a4f177c8090febe4eedf939ddc1673347456353398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajeev Sen Ex Girlfriend: टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा ने पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी की और शादी के बाद से ही ये स्टार कपल अपनी बॉन्डिंग को लेकर छाया हुआ है. तलाक की खबरों और एक दूसरे को पब्लिकली भला-बुरा कहने के बाद अब एक बार फिर से राजीव और चारू के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में चारू राजीव के रिश्तेदार की शादी में पति संग कोजी डांस करती और खूब मस्ती करती दिखाई दीं.
खूब सुर्खियों में रहा चारू का पास्ट
शादी को लेकर विवादों में आने के बाद चारू असोपा के पास्ट रिलेशनशिप और टूटी शादी और सगाई के भी खूब चर्चे हुए लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजीव सेन भी चारू से पहले किसी और मशहूर एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं और ये रिलेशन इतना सीरियस बताया जाता है कि ये एक्ट्रेस चारू से पहले सुष्मिता सेन की भाभी बनते-बनते रह गई. अब आप इस एक्ट्रेस के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस कृतिका सेंगर हैं.
राजीव कृतिका का ब्रेकअप
हालांकि बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे के ब्रेकअप का फैसला लिया था. कृतिका और राजीव ने कभी भी अपने रिलेशन को लेकर पब्लिकली बात नहीं की है लेकिन दोनों की रोमांटिक और एक से एक प्यारी तस्वीरें काफी वायरल हो गई थीं. ब्रेकअप के बाद दोनों ने मूव ऑन किया और दोनों अपनी अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं.
अपनी-अपनी लाइफ में सेटल
कृतिका सेंगर ने जहां निकितन धीर के साथ शादी कर ली और दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. तो वहीं राजीव ने चारू असोपा के साथ शादी रचाई और उनकी भी एक बेटी है. कृतिका और निकितन एक दूसरे के साथ फैमिली लाइफ इंजॉय कर रहे हैं लेकिन राजीव और चारू अपने बनते बिगड़ते रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)