Rajeev Sen On Sushmita Sen-Lalit Modi: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बात से हर कोई हैरान है, यहां तक कि सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) भी इस खबर से सरप्राइज हो गए हैं.
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप (Sushmita Sen Lalit Modi Relationship) पर राजीव सेन ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वह इस खबर से कितने हैरान हैं. राजीव सेन ने ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में सुष्मिता सेन और ललित मोदी की डेटिंग पर कहा, “मैं खुश के साथ-साथ हैरान भी हूं. मैं कुछ भी बोलने से पहले अपनी बहन से बात करुंगा. मुझे इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. मेरी बहन ने अभी तक अपनी ओर से इसकी पुष्टि नहीं की है, इसलिए मैं अभी इस पर कमेंट नहीं कर सकता हूं.”
ललित मोदी और सुष्मिता सेन की रोमांटिक फोटोज
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के फाउंडर (IPL Founder) ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरें उनके जवानी के दिनों से लेकर वर्तमान समय तक की थीं. अपनी रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए ललित मोदी ने गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन को अपना पार्टनर बताया था और कैप्शन में लिखा था, “प्यार में हूं इसका मतलब ये नहीं की शादी हो गई है, लेकिन भगवान की कृपा से एक दिन ऐसा भी होगा. मैंने अभी घोषणा की है कि, हम एक साथ हैं.”
सुष्मिता सेन-ललित मोदी का एज गैप
यही नहीं, ललित मोदी के इंस्टाग्राम हैंडल की प्रोफाइल फोटो में भी सुष्मिता सेन को साथ देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने लिखा है, “आखिरकार मैं अपनी क्राइम पार्टनर के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहा हूं. मेरा प्यार सुष्मिता सेन.” ललित मोदी और सुष्मिता सेन के बीच 10 सालों का अंतर है. सुष्मिता जहां 46 साल की हैं, वहीं ललित 56 साल के हैं.
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का बेकअप
ललित मोदी को डेट करने से पहले सुष्मिता सेन मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. रोहमन और सुष्मिता ने 3 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और लिव-इन में भी रहे, लेकिन दिसंबर 2021 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
यह भी पढ़ें
Lalit Modi की गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन पर बने ऐसे जबरदस्त Funny Memes, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट