Rajesh Khanna and Amitabh Bachchan Anand Movie Remake: ‘बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं' ये बेहतरीन डायलॉग साल 1971 में आई फिल्म 'आनंद' का है. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के अभिनय को इस फिल्म में आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं. खैर दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर ये आ रही है कि 'आनंद' फिल्म के रीमेक की तैयारी जल्द शुरू होने जा रही है.
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर 'आनंद' के रीमेक की जानकारी दी है. खबरों की मानें तो 'आनंद' रीमेक की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की जगह कौन से कलाकार लेंगे इन सब पर कोई अंतिम फैसला अभी नहीं आया है. समीर राज सिप्पी और विक्रम खाखर निर्मित इस फिल्म के रीमेक पर बाकी खुलासे जल्द होंगे.
आपको याद दिला दें फिल्म में राजेश खन्ना कैंसर के मरीज की भूमिका में नजर आए थे. मौत का खौफ नहीं बल्कि फिल्म में वो बेहद जिंदादिली के साथ नजर आए. वहीं अमिताभ बच्चन ने 'आनंद' फिल्म में एक डॉक्टर की भूमिका निभाई थी. ऋषिकेश मुखर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तहलका मचा दिया था.
'आनंद' में राजेश खन्ना के अभिनय और फिल्म के डायलॉग को आज भी याद किया जाता है. फिल्म के शानदार डायलॉग गुलजार ने लिखे थे जो आज भी हिट हैं.
ये भी पढ़ें: