Throwback Story: अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार कहे जाते हैं. उनका स्टारडम ऐसा था कि फैंस उन्हें हर जगह घेर लिया करते थे. नाम, पैसा और शोहरत की उनके पास कोई कमी नहीं थी, उनके घर के आगे फैंस के हुजूम के आगे शाहरुख, सलमान खान जैसे स्टार्स का जलवा भी फीका है. सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने भी ये बात मानी थी कि उन्होंने काका के लिए जो भीड़ देखी है वैसी कभी सलमान के लिए भी नहीं देखी. पॉपुलेरिटी की इतनी उंचाईयां छूने के बाद एक वक्त ऐसा आया जब उनका बंगला सील हो गया.
राजेश खन्ना का बंगला हो गया था सील
ये बात उस वक्त ही है जब राजेश खन्ना का करियर ढलान पर आने लगा, कभी हजारों फैंस से घिरे रहने वाले काका, अकेले पड़ते चले जा रहे थे. इसी दौरान राजेश खन्ना पर आरोप लगा कि उन्होंने बेनामी संपत्तियों में निवेश किया है जिसका खुलासा नहीं किया गया. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन पर डेढ करोड़ की देनदारी बताई, जिसके एवज में उनके बंगले 'आशीर्वाद' को सील कर दिया था. इसके बाद तो राजेश खन्ना टूटते चले गए और नशे की लत का शिकार बन गए. राजेश खन्ना पर लिखी बायोग्राफी में इस बात का जिक्र है जब राजेश खन्ना अपने बंगले के बाहर बैठ गए थे.
जहां खड़े होते थे हजारों फैंस वहां अकेले बैठे रहे 'काका'
मशहूर पत्रकार और लेखर यासिर उस्मान ने राजेश खन्ना की बायोग्राफी में उनकी आखिरी फिल्म 'रियासत' के डायरेक्टर अशोक त्यागी के किस्से का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि राजेश खन्ना और अशोक त्यागी अक्सर लिंकिंग रोड वाले दफ्तर पर मिला करते थे, जहां राजेश खन्ना, बंगला सील होने के बाद रह रहे थे. एक दिन शाम को दो-तीन पैग पीने के बाद राजेश खन्ना ने अपनी मारुति 800 कार निकाली और अपने बंगले आशीर्वाद पहुंच गए. उस दौरान हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. राजेश खन्ना गाड़ी से निकले और उस बेंच पर बैठ गए जहां कभी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते थे. अशोक त्यागी ने उन्हें समझाया, "काका आप फिक्र मत करिए हमारी फिल्म के बाद एक बार फिर फैंस आएंगे". इस पर काका ने उन्हें बेहद फीकी सी मुस्कान दी.
ये भी पढ़ें-