Rajesh Khanna Carried Mumtaz on His Shoulders: राजेश खन्ना ने इंडियन सिनेमा में जो मुकाम हासिल किया था वो स्टारडम वो शोहरत आज तक कोई दूसरा कलाकार हासिल नहीं कर पाया. बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक में आज ढेरों सुपरस्टार हैं लेकिन राजेश खन्ना को तमगा मिला था बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार होने का.
राजेश खन्ना अपने करियर के शुरुआती कुछ सालों बाद ही सुपरस्टार बन गए थे. उन्होंने एक के बाद एक 15 हिट फिल्में दी थी और वे बन गए थे बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार. प्यार से दुनिया ने राजेश खन्ना को 'काका' भी कहा. काका ने कई मशहूर हसीनाओं संग काम किया था लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा राजेश खन्ना के साथ पसंद की गई थी.
1966 में शुरु हुआ था फिल्मी करियर
राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर का आगाज साल 1966 में आई फिल्म 'आखिरी खत' से किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने करियर में आनंद, आराधना, इत्तेफाक, दो रास्ते, बंधन, डोली, सफर, खामोशी, कटी पतंग, आन मिलो सजना और ट्रैन सहित कई बेहतरीन फिल्में दी.
मुमताज संग इन फिल्मों में किया काम
हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी पॉपुलर ऑनस्क्रीन जोड़ियों में शामिल रही. दोनों ने 'सच्चा झूठा', 'दो रास्ते', 'आप की कसम', प्रेम बंधन और 'अपना देश' में काम किया था. लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना कई दिनों तक मुमताज को अपने कंधे पर उठाकर बर्फ में चले थे. जिससे उनके शरीर पर लाल निशान पड़ गए थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने बताया था कि, फिल्म 'रोटी' की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना को उन्हें कंधे पर उठाकर बर्फ में चलना था. शूटिंग के दौरान 'काका' एक्ट्रेस से कहते थे कि, 'ऐ मोटी, चल आजा.' मुमताज बताती है कि, 'मैं भी तुरंत कूदकर उनके कंधे पर चढ़ जाती थी.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि, 'हमने ऐसा लगातार आठ दिनों तक किया और उन्हें मुझे कंधे पर आठ दिनों तक उठाना पड़ा. मैं उस वक्त पतली नहीं थी और आठ दिनों तक ऐसा करने के कारण उनके कंधे पर लाल-लाल निशान पड़ गए थे. ये देखकर हम साथ में काफी हंसा भी करते थे.'
यह भी पढ़ें: ये हैं मलयालम इंडस्ट्री के टॉप 5 एक्टर्स, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश, एक का तो बुर्ज खलीफा में है अपार्टमेंट