कभी एक लाइन का डायलॉग नहीं बोल पाते थे राजेश खन्ना, फिर बने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार, बैक टू बैक दी थी 15 हिट फिल्में
Rajesh Khanna: राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उन्होंने खूब स्टारडम एंजॉय किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी एक लाइन का डायलॉग बोलने में राजेश खन्ना के पसीने छूट गए थे.
Rajesh Khanna: भारतीय सिनेमा ने कई सुपरस्टार और उनके फैनडम को देखा है, लेकिन राजेश खन्ना के ले जो फैंस की दीवानगी थी उसका आजतक कोई मुकाबला नहीं कर सका है. काका को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है, उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसे तीनों खान (शाहरुख, सलमान और आमिर) भी नहीं तोड़ सके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना कभी एक डायलॉग बोलने से भी डरते थे.
जब राजेश खन्ना कैमरे के साथ एक लाइन नहीं बोल पाते थे
इडियन सिनेमा में हर स्टार की अपनी कहानी और जर्नी रही है. यहां तक कि दिवंगत राजेश खन्ना ने भी अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे थे. उन्होंने अपना करियर 1966 में शुरू किया था. लाखों लड़कियों के सपनों का राजकुमार बनने से पहले, राजेश खन्ना ठीक से एक डायलॉग भी नहीं बोल पाते थे. इस बात पर यकीन करना मुश्किल होगा कि उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था जब वह कैमरे के सामने एक लाइन बोलने से घबराते थे.
छोटे से रोल से की थी एक्टिंग की शुरुआत
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक वीके शर्मा अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और उनके अभिनेता उनकी फिल्म के सेट पर मौजूद नहीं थे, जिससे वह काफी टेंशन में थे. अपने हीरो का इंतजार करते समय, शर्मा ने एक न्यूकमर को देखा, जिसमें खुद को साबित करने की भूख थी. वह कोई और नहीं बल्कि राजेश खन्ना थे. शर्मा ने राजेश खन्ना से पूछा कि क्या वह उनकी फिल्म में छोटा सा रोल करेंगे. राजेश ने इस अवसर को पासा पलटने का एकमात्र भाग्यशाली अवसर माना. खन्ना ने कुछ ही समय में यह ऑफर एक्सेप्ट कर लिया था. हालांकि ये रोल एक दरबान का था.
वन-लाइनर डायलॉग बोलने में लड़खड़ा गए थे राजेश खन्ना
राजेश को उनका वन-लाइनर डायलॉग दिया गया, "जी साहब, हुजूर घर में हैं." हालांकि, जब लाइन मिली तो राजेश घबराने लगे. कैमरा रोल होने से पहले ही उन्हें पसीना आ गया. फाइनल टेक के दौरान राजेश इतने घबरा गए थे कि उन्होंने पूरा डायलॉग ही लड़खड़ा कर घुमा दिया. राजेश ने कहा, "जी साहब, हुजूर घर में हैं."
राजेश खन्ना ने बैक टू बैक 15 हिट फिल्में दी थीं
1969 में आराधना के बाद राजेश खन्ना मेकर्स की पहली पसंद बन गये थे. इसके बाद 1969 से 1971 तक उन्होंने मर्यादा, अंदाज, कटी पतंग, मेहबूब की मेहंदी और आराधना जैसी कई फिल्में कीं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं. राजेश खन्ना के नाम बैक टू बैक 15 हिट फिल्मे देने का रिकॉर्ड है. इनमें से एक थी हाथी मेरे साथी. 1971 में रिलीज हुई राजेश खन्ना की यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. 18 जुलाई 2012 को 69 वर्ष की आयु में सुपरस्टार का निधन हो गया था.