सुपरस्टार की बेटी का महाफ्लॉप करियर, नहीं चलीं फिल्में तो छोड़ दिया देश, सक्सेसफुल बिजनेसमैन संग शादी कर बसाया घर
Rinke Khanna Birthday Special: एक्ट्रेस रिंकी खन्ना ने एक्टिंग में किस्मत आजमाई लेकिन वो फिल्मों में चल नहीं पाई. इंडस्ट्री में फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस शादी करके लंदन शिफ्ट हो गईं.

Rinke Khanna Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरस्टार एक्टर के बच्चे होने का ये मतलब बिल्कुल नहीं हैं कि वो भी वैसा ही नेम-फेम कमा पाएंगे. दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना की बेटियों के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनकी बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना दोनों ने ही बॉलीवुड में किस्मत आजमाई और उनका करियर फ्लॉप रहा. अब ट्विंकल खन्ना ऑथर बन गई हैं. वहीं रिंकी खन्ना देश छोड़कर लंदन बस गईं.
रिंकी खन्ना का जन्म 27 जुलाई 1977 को हुआ था. रिंकी ने इंडस्ट्री में खुद को स्टैब्लिश करने की पूरी कोशिश की थी.
रिंकी खन्ना का डेब्यू और जर्नी...
रिंकी खन्ना ने 1999 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो फिल्म प्यार में कभी कभी में दिखी थीं. फिल्म बुरी तरह पिट गई थी. इसके बाद रिंकी खन्ना को गोविंदा के अपोजिट जिस देश में गंगा रहता है, सलमान खान की फिल्म ये है जलवा, प्राण जाए पर शान न जाए, Jhankar Beats और चमेली जैसी फिल्में की लेकिन सभी फ्लॉप रहीं. रिंकी का करियर नहीं चला तो उन्होंने 4 साल में ही इंडस्ट्री को बाय बाय बोल दिया.
View this post on Instagram
अब कहां हैं रिंकी खन्ना?
इसके बाद उन्होंने इंडिया छोड़ दिया और शादी करके यूके शिफ्ट हो गईं. उन्होंने सक्सेसफुल बिजनेसमैन समीर सरन संग शादी कर ली. अब रिंकी यूके में ही रहती हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी से जी रही हैं. उनके दो बच्चे हैं. रिंकी की बेटी नाओमिका सरन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और चर्चा बटोरती हैं. अक्षय कुमार के बेटे आरव के साथ भी उनकी फोटोज भी काफी चर्चा में रही थीं.
वहीं रिंकी अपनी बहन ट्विंकल और मां डिंपल से मिलने के लिए इंडिया आती रहती हैं. कई बार उन्हें स्पॉट किया गया. ट्विंकल खन्ना का रिंकी संग स्पेशल बॉन्ड हैं. वो सोशल मीडिया पर रिंकी के लिए पोस्ट करती रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

