Rajesh Khanna: राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उनके लिए फैंस की जो दीवानगी थी शायद ही किसी एक्टर के लिए रही होगी. अभिनेता के बॉलीवुड में लगातार 17 हिट फिल्में देने के रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. राजेश खन्ना ने 1969 में आई फिल्म ‘आराधना’ से बॉलीवुड में सनसनी मचा दी थी. इस एक फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था.
'आराधना' की भारी सफलता के बाद, अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 70 के दशक में वह एक डिमांडिंग स्टार बन गए. हर निर्देशक और निर्माता उनके साथ फिल्में करने की ख्वाहिश करने लगा था. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार 6 से 7 प्रोड्यूसर उनके साथ फिल्में साइन करने के लिए उनके फिल्म सेट पर पहुंच गए थे?
राजेश खन्ना को साइन करने के लिए पहुंचे थे 7 डायरेक्टर
'आराधना', 'आनंद', 'दो रास्ते', 'हाथी मेरे साथी', 'कटी पतंग', 'रोटी', 'अमर प्रेम', 'आप की कसम', 'नमक हलाल' और 'बावर्ची' जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में राजेश खन्ना ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था. हाल ही में राजेश खन्ना के स्टारडम की कहानी अरुणा ईरानी ने शेयर की थी जो इस समय सभी का ध्यान खींच रही है. दरअसल अरुणा ईरानी ने हाल ही में इंडियन आइडल 13 में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं. शो में, दिग्गज अभिनेत्री ने राजेश खन्ना के स्टारडम के बारे में एक दिलचस्प कहानी शेयर की थी.
उन्होंने कहा, ''उस दौर में सिर्फ राजेश खन्ना का जलवा मशहूर था. एक बार मैं राजेश खन्ना के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही था जब सात निर्माता काका को साइन करने के लिए वहां आये. राजेश खन्ना को समझ नहीं आ रहा था कि किसे मना करें और किसकी फिल्म के लिए हामी भरें.''
लॉटरी निकाली गई थी
अरुणा ईरानी ने बताया कि एक्टर ने सभी से कहा, ''आप सभी लोग शाम को चेंबूर आएं. मैं वहां शूटिंग कर रहा हूं. हम इसका फैसला वहीं करेंगे, तय समय पर सभी निर्माता पहुंचे और खुद अरुणा ईरानी भी वहां मौजूद थीं. तब राजेश खन्ना ने कहा, ''मैं किसी को नाराज नहीं करना चाहता. ऐसे में यह तय करना बहुत मुश्किल होगा कि फिल्म किसकी बनाई जाए. इसलिए मैं लॉटरी के जरिए नाम निकालूंगा.
इसके बाद सभी लोगों के नाम पर्चियों पर लिखे गए और पर्चियां उछाल दी गईं. संयोग से लॉटरी में बप्पी लाहिड़ी का नाम निकला और राजेश खन्ना उनकी फिल्म करने के लिए तैयार हो गये. अरुणा ईरानी ने आखिर में कहा कि वह खुद वहां मौजूद थीं और राजेश खन्ना का स्टारडम देखकर हैरान थीं.”