राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को शादी के बाद क्यों नहीं दी काम करने की इजाजत? बेटी ट्विंकल के पूछने पर बताई थी वजह
Rajesh Khanna On Dimple Kapadia Career: डिंपल कपाड़िया ने करियर पीक पर राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. शादी के बाद डिंपल ने एक्टिंग छोड़ दी क्योंकि राजेश खन्ना ने उन्हें काम करने की इजाजत नहीं दी.
Rajesh Khanna On Dimple Kapadia Career: डिंपल कपाड़िया एक बार फिर एक्टिंग में एक्टिव हो गई हैं. डिंपल कपाड़िया एक दौर में टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार की जाती थीं. लेकिन जब उनका करियर पीक पर था उन्होंने तभी राजेश खन्ना से शादी कर ली. शादी के बाद डिंपल ने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया और अपने बच्चों की परवरिश में लग गईं.
मूवी मैग्जीन के 1990 अंक में पब्लिश एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने ये बात कबूल की थी थी कि उन्होंने शादी के बाद डिंपल कपाड़िया को काम करने की इजाजत नहीं दी. उन्होंने बताया कि वे चाहते थे कि डिंपल उनके बच्चों को देखे. वहीं उन्होंने ट्विंकल को एक्टिंग के लिए बढ़ावा दिया. ऐसे में ट्विंकल खन्ना ने उनसे मां डिंपल के काम करने पर रोक लगाने की वजह पूछ डाली थी.
'मैं अपने बच्चों के लिए एक मां चाहता था....'
राजेश खन्ना ने कहा था- 'मुझे अपनी पत्नी के काम करने से कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन जब मैंने डिंपल से शादी की तो मैं अपने बच्चों के लिए एक मां चाहता था. मैं नहीं चाहता था कि उनकी परवरिश नौकर करें और मुझे डिंपल के टैलेंट का कोई अंदाजा नहीं था. बॉबी को फिर भी आजाद नहीं किया गया.'
ट्विंकल ने पिता से पूछा था ये सवाल
दिवंगत एक्टर ने आगे बताया था- 'हाल ही में जब मैंने अपनी बेटी ट्विंकल से कहा कि अगर वो किसी फिल्म में एक्टिंग करना चाहेगी, तो मैं उसके लिए एक फिल्म बनाउंगा. उसने कहा कि आप मुझे एक्टिंग करने देंगे लेकिन मम्मी को आपने मना कर दिया. मैंने कहा कि इसकी सीधा सी वजह है कि मैं आपका पिता हूं, पति नहीं.
'टैलेंट पर पाबंदी लगाना जुल्म है...'
राजेश ने कहा था- 'इसके अलावा अगर मुझे उस पल पता होता कि बॉबी अपना टैलेंट साबित करेगी, तो मैं उसे नहीं रोकता. टैलेंट पर पाबंदी लगाना जुल्म है. जब मैंने बॉबी को देखा तब तक हमारी पहली बेटी का जन्म हो चुका था.'