तीन साल में दीं 15 हिट फिल्में, फिर अमिताभ बच्चन ने बिगाड़ा खेल... कैंसर ने ली जान तो 10 लाख लोगों ने दी अंतिम विदाई
Kaka Of Bollywood: बॉलीवुड में कुछ एक्टर्स का अपना दौर रहा है. ऐसा ही एक स्टार है जिसका स्टारडम कई सालों तक इंडस्ट्री में रहा. ये चार्म तब तक रहा जब तक इसे टक्कर देने वाला कोई और सितारा नहीं आ गया.
Kaka Of Bollywood: बॉलीवुड में एक दौर काका यानी राजेश खन्ना का रहा. उनकी एक्टिंग और उनके लुक्स के आगे फैंस अपना दिल हार जाते थे. उनका स्टारडम ऐसा था कि सेट पर अगर फैंस की भीड़ उमड़ जाए तो शूटिंग रुकवानी पड़ जाती थी. 1966 में फिल्म 'आखिरी खत' से डेब्यू करने वाले राजेश खन्ना का फिल्मी करियर बहुत शानदार रहा. सालों तक राज करने के बाद उनका स्टारडम तब फीका पड़ा जब इंडस्ट्री में शहंशाह की एंट्री हुई.
बहुत कम लोग जानते हैं कि राजेश खन्ना के बचपन का नाम जतिन था. लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला लिया तो उनके मामा ने उनका नाम बदल दिया. फिर क्या था, जतिन बन गए राजेश खन्ना और इसी नाम से उन्होंने 20 साल तक अकेले ही बॉलीवुड पर राज किया.
तीन साल में दीं 15 हिट फिल्में
राजेश खन्ना की पहली फिल्म 'आखिरी खत' फ्लॉप जरूर रही लेकिन इसे ऑस्कर में भेजा गया था. 1967 में एक्टर की दूसरी फिल्म 'राज' रिलीज हुई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. 65 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 1 करोड़ रुपए कमाए थे. इस तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद राजेश ऐसा छाए कि तीन साल में ही लगातार 15 फिल्में कीं और सारी की सारी हिट रहीं.
अमिताभ बच्चन की एंट्री ने बिगाड़ा खेल
रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना का स्टारडम तब गिरने लगा जब बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई. अमिताभ बच्चन के आने के बाद राजेश खन्ना को फिल्मों के ऑफर कम मिलने लगेय ऐसे में काका ने छोटे पर्दे पर भी काम किया लेकिन यहां उनका जादू नहीं चल सका.
दुनिया से छुपाई अपनी बीमारी
साल 2011 में राजेश खन्ना को पता चला कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं. लेकिन उन्होंने ये बात दुनिया से छुपाए रखी. जून 2012 में उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन काका ये जान गए थे कि अब उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है. ऐसे में उन्होंने अपनी फैमिली से कहा कि वे अपने घर में आखिरी सांस लेना चाहते हैं. इसके बाद एक्टर को घर लाया गया और 18 जुलाई को राजेश खन्ना का निधन हो गया.
अंतिम यात्रा में शामिल हुए 10 लाख से ज्यादा लोग
राजेश खन्ना के निधन के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वे कैंसर से जूझ रही थे. जब उनकी अंतिम विदाई देने का समय आया तो उनकी अंतिम यात्रा में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने शिरकत की और अपने फेवरेट स्टार को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: क्रॉप टॉप और बैगी जीन्स में दिखा मलाइका अरोड़ा का कूल लुक, डार्क लिप्स्टिक में लगीं हुस्न की मल्लिका