Rajesh Khanna had a record, Amitabh Bachchan could not even break:बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार यानी राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का ने 18 जुलाई 2012 में 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था. उन्होंने दर्शकों को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं. काका (Kaka) ने जिस तरह का स्टारडम देखा वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अब तक हासिल नहीं कर पाएं. वहीं, राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जिसे आज तक खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी तोड़ नहीं पाएं हैं. 






दरअसल, राजेश खन्ना ने साल 1969 से 1971 तक लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दी थीं. जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है. इस रिकार्ड को अमिताभ बच्चन भी तोड़ नहीं पाए हैं. काका ने साल 1966 में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी लगभग 74 फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर 'गोल्डन जुबली' और 22 फिल्मों ने 'सिल्वर जुबली' मनाई थी. राजेश खन्ना को 3 बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा उन्हें साल 2005 में फिल्मफेयर का 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया था. उन्हें ये अवॉर्ड अमिताभ बच्चन ने ही दिया था. 






आपको बता दें कि जब राजेश खन्ना का निधन हुआ था तब पूरी मुंबई उनकी शवयात्रा में पहुंची थी. भले ही काका की बाद की फिल्मों ने कुछ खास कमाल न दिखाया हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई थी. उनकी दमदार अदाकारी और अंदाज़ ने करोड़ों को काका का दीवाना बनाया था. 


यह भी पढ़ेंः


जब Raveena Tandon और Shilpa Shetty ने Akshay Kumar को बताया था अपनी कॉमन मिस्टेक, सुनकर लोगों के कान हो गए थे खड़े!


Untold: रेखा का दीवाना था ये एक्टर, शादी की मुराद नहीं हुई पूरी तो जिंदगीभर कुंवारा रहने का किया फैसला !