जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी
Rajesh Khanna Kicked Co-actor : साल 1980 में आई फिल्म "आंचल" की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना ने अपने को-एक्टर से एक सीन करवाने के लिए ऐसा प्लान बनाया, जिसके बाद उनके को-एक्टर उनसे गुस्सा हो गए थे.
![जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी Rajesh Khanna kicked his co actor Amol Palekar during shooting of Aanchal their friendship broken due to this जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/6398705f3a16e60d5c950831eaf5c9351670350327394398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajesh Khanna Kicked Amol Palekar : अक्सर एक्टर्स, निर्माता, निर्देशक फिल्मों की शूटिंग के दौरान के तमाम किस्से सुनाते नजर आते हैं. ऐसे कितने ही किस्से हैं, जिनमें देखा गया कि किसी की किसी से गहरी दोस्ती हो गई, तो कभी किसी बात को लेकर एक्टर्स के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई और बाद में यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बोल चाल ही बंद हो गई. ऐसा ही एक किस्सा है राजेश खन्ना और अमोल पालेकर का, जिसके बाद दोनों की दोस्ती टूट गई. इतना ही नहीं फिर कभी दोनों ने साथ काम नहीं किया.
फिल्म आंचल की शूटिंग के दौरान हुआ था विवाद
ये किस्सा है साल 1980 में आई फिल्म "आंचल" का. इस फिल्म में एक ऐसा सीन था, जिसे करने से अमोल पालेकर ने मना कर दिया था, लेकिन राजेश खन्ना और फिल्म के डायरेक्टर अनिल गांगुली ने मिलकर एक प्लान बनाया और अमोल से यह सीन करवा लिया. खैर दोनों इस सीन को करवाने में तो कामयाब हो गए, लेकिन अमोल पालेकर काफी नाराज हो गए.
एक सीन शूट कराने के लिए राजेश खन्ना और अनिल गांगुली ने बनाया था प्लान
इस फिल्म में राजेश खन्ना, रेखा, अमोल पालेकर, प्रेम चोपड़ा और राखी मुख्य किरदार में थे. डायरेक्टर्स के मुताबिक, फिल्म में एक सीन की डिमांड थी, जिसके तहत अमोल पालेकर को राजेश खन्ना के पैर पकड़कर माफी मांगनी थी. इतना ही नहीं माफी मांगने के दौरान राजेश खन्ना को अमोल पालेकर को लात मारनी थी.
बस इस सीन को करने के लिए अमोल पालेकर ने मना कर दिया. हालांकि, उन्हें फिल्म के डायरेक्टर्स ने खूब मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने. जब वे पूरी तरह हार गए तो राजेश खन्ना और अनिल गांगुली ने एक प्लान बनाया. अनिल गांगुली ने अमोल पालेकर से बात करके राजी कर लिया कि वे राजेश खन्ना के घुटने पकड़कर माफी मांगेंगे.
इस घटना के बाद टूट गई थी राजेश खन्ना और अमोल पालेकर की दोस्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमोल पालेकर जब शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना के घुटने पकड़कर माफी मांगने का सीन कर रहे थे, तभी अनिल गांगुली ने इशारा करके अमोल पालेकर को लात मारकर गिरा देने को कहा. राजेश खन्ना ने भी डायरेक्टर के कहे अनुसार वैसा ही किया. इसके बाद अमोल पालेकर बेहद नाराज हुए कि उनके मना करने के बावजूद यह सीन किया गया. इस किस्से के बाद अमोल पालेकर ने कभी भी राजेश खन्ना और अनिल गांगुली के साथ काम नहीं किया. इस घटना से पहले राजेश खन्ना और अमोल के बीच काफी अच्छे रिश्ते थे, लेकिन इस घटना से वे बेहद नाराज हुए और दोनों की दोस्ती टूट गई.
यह भी पढ़ें- Navya Nanda Birthday: नव्या नंदा को मजेदार अंदाज में अनन्या पांडे ने किया बर्थडे विश, मामू अभिषेक बच्चन ने लुटाया प्यार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)