'अब तुम मुझे सिखाओगी?' जब डिंपल कपाड़िया पर भड़क गए थे Rajesh Khanna, डर की वजह से एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर मांगी थी माफी
Rajesh Khanna and Dimple Kapadia: डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से जुड़ी एक बात शेयर की. उन्होंने बताया था कि एक बार जब वो राजेश खन्ना का ख्याल रखने की कोशिश कर रही थीं तो एक्टर उन पर चिल्लाने लगे थे.
!['अब तुम मुझे सिखाओगी?' जब डिंपल कपाड़िया पर भड़क गए थे Rajesh Khanna, डर की वजह से एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर मांगी थी माफी Rajesh Khanna snapped at Dimple Kapadia actress apologized with folded hands 'अब तुम मुझे सिखाओगी?' जब डिंपल कपाड़िया पर भड़क गए थे Rajesh Khanna, डर की वजह से एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर मांगी थी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/98135558898c62edeeb997bad450a0561723970226383587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajesh Khanna and Dimple Kapadia: एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने 1973 में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी. उस वक्त डिंपल महज 16 साल की थीं. डिंपल राजेश से 15 साल छोटी थीं. इस शादी से उन्होंने दो बेटियां हैं. हालांकि, राजेश और डिंपल की शादी ज्यादा चली नहीं थी. राजेश और डिंपल अलग हो गए थे. डिंपल ने एक इंटरव्यू में बताया था जब राजेश खन्ना उनपर भड़क गए थे.
जब डिंपल पर चिल्लाए राजेश खन्ना
Rediff के पुराने इंटरव्यू में डिंपल ने बताया था कैसे राजेश से अलग होने के बाद उन्होंने जय शिव शंकर में काम किया था. डिंपल ने कहा- 'फिल्म अच्छी बनी थी. लेकिन फाइनेंशियल दिक्कतें थीं. एक बार उनकी तबियत ठीक नहीं थी और हम शूटिंग कर रहे थे. राजेश को बालकनी में आकर प्रेस को हाथ हिलाने के लिए आना था.'
'मैंने उन्हें अपनी शॉल और सनग्लासेस दे दिए थे. और अच्छे से कहा था- काकाजी जब आप बाहर आएं तो सीधे मत देखिएगा. आपकी साइड प्रोफाइल ज्यादा अच्छी लगती है. ये सुनते ही राजेश खन्ना ने मुझे घूर कर देखा और गुस्से में कहा- अब तुम मुझे सिखाओगी? मैं बहुत डर गई थी. मैंने हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी.'
बता दें कि राजेश खन्ना इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार हैं. उन्होंने बैक टू बैक 17 हिट फिल्में दी थीं. उनका ये रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है. राजेश खन्ना की एक्टिंग, स्टाइल की लड़कियां दीवानी थीं. लड़कियां उन्हें खून से खत लिखकर भेजती थीं. हालांकि, फिर एक समय के बाद राजेश ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. उन्होंने कमबैक भी किया था, लेकिन उनका कमबैक हिट नहीं हुआ.
पिछली बार इस फिल्म में दिखीं डिंपल कपाड़िया
वहीं डिंपल की बात करें तो उन्होंने शादी के बाद फिल्में छोड़ दी थीं. लेकिन फिर राजेश से अलग होने के बाद उन्होंने अपने करियर पर फोकस किया और फिल्मों में दोबारा एंट्री ली. डिंपल आज भी फिल्मों में काम कर रही हैं. पिछली बार उन्हें मर्डर मुबारक में देखा गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)