Rajesh Khanna Stardom: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना की एक के बाद एक 15 फ़िल्में सुपरहिट हुईं थीं जिसके बाद उन्हें यह खिताब मिला था. राजेश खन्ना को लोग प्यार से ‘काका’ कहकर भी बुलाते थे. राजेश खन्ना को लेकर एक कहावत काफी चर्चित थी कि, ‘ऊपर आका नीचे काका’, असल में राजेश खन्ना की पॉपुलैरिटी एक समय चरम पर हुआ करती थी और उन्हें लेकर फैन्स के बीच भी गजब का उत्साह रहता था. कहते हैं कि राजेश खन्ना के लिए उनकी फीमेल फैन्स इस कदर दीवानी थीं कि जिस रास्ते से एक्टर की कार निकलती थी उस रास्ते की धूल से वे अपनी मांग भर लिया करती थीं. वहीं, राजेश खन्ना की कार को भी उनकी फीमेल फैन्स चूम कर लाल कर दिया करती थीं. 
 
बहरहाल, आज हम आपको राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसकी एक समय खूब चर्चा हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार राजेश खन्ना की तेज बुखार के चलते तबियत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.




ये बात जैसे ही राजेश खन्ना के फैन्स को पता चली तो उनके बीच हडकंप मच गया था. वहीं, राजेश खन्ना के फैन्स ने सुपरस्टार की सलामती के जो कदम उठाये उसकी खूब चर्चा हुई थी. कुछ फैन्स ने राजेश खन्ना की अच्छी हेल्थ के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू कर दी थी. वहीं, कुछ फैन्स ने दो कदम आगे बढ़ाते हुए राजेश खन्ना की अच्छी सेहत के लिए व्रत रखना भी शुरू कर दिए थे. 




 
इस बीच, सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था कुछ ऐसे फैन्स ने जिन्होंने राजेश खन्ना के पोस्टर पर ठंडे पानी की पट्टियां रखना शुरू कर दी थीं. इन फैन्स का ऐसा विश्वास था कि ऐसा करने से राजेश खन्ना की सेहत में जल्द सुधार आएगा. आपको बता दें कि साल 2012 में कैंसर से लड़ते हुए राजेश खन्ना का निधन हो गया था.