Rajesh Khanna teased Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के ऐसे कई किस्से हैं जिनके बारे में जानकर अक्सर लोग हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा अमिताभ बच्चन को लेकर है जो काफी साल पुराना है. साल 1981 में बिग बी की फिल्म लावारिस आई थी जिसका निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था. वो फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है और ये किस्सा उसी फिल्म के सुपरहिट गाने 'मेरे अंगने में...' का है.


'मेरे अंगने में...' गाना उस दौर का सुपरहिट ट्रैक है जिसे आज भी लोग सुनकर मस्ती से झूम जाते हैं. इस गाने को अगर आपने देखा होगा तो अमिताभ बच्चन ने फीमेल गेटअप लिया था. उनका वो मस्तीभरा अंदाज हर किसी को पसंद आया लेकिन एक सुपरस्टार था जिसने इसका मजाक भी उड़ाया और उनका नाम राजेश खन्ना था.


राजेश खन्ना ने उड़ाया था 'मेरे अंगने में...' गाने का मजाक


ये किस्सा 80 के दशक का है जब राजेश खन्ना का करियर का ग्राफ नीचे आ रहा था और अमिताभ बच्चन को लगातार सफलता मिल रही थी. बच्चन बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे थे और राजेश खन्ना की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. ऐसा बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में प्रकाश मेहरा और मनमोहन देसाई का अहम रोल है. लहरें के मुताबिक, राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन की कामयाबी से नाखुश रहते थे और ईर्ष्या में काफी कुछ कह जाते थे.




उस दौर के अगर आप न्यूजपेपर या मैगजीन देखेंगे तो हेडलाइन भी कुछ वैसी ही हुआ करती थी जो खबरें उनको लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि, अमिताभ बच्चन ने कभी किसी बात पर रिएक्शन नहीं दिया. फिल्म लावारिस का सुपरहिट गाना 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...' उस समय लोगों की जुबान पर चढ़ गया था.


इस गाने के लिरिक्स के मुताबिक अमिताभ ने महिलाओं के कुछ गेटअप रखे थे. लहरें के मुताबिक, जब ये गाना रेडियो पर हर जगह बजने लगा और लोकप्रिय हुआ तब राजेश खन्ना ने इसपर तंज कसा था. राजेश खन्ना ने कहा था, 'मैं सिर्फ पैसों के लिए ऐसी चीजें कभी नहीं करूंगा, औरत कभी नहीं बनूंगा और मैं अपने सम्मान के साथ कभी भी समझौता नहीं करूंगा.'



राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्में


जब राजेश खन्ना का करियर ऊंचाईंयो पर था तब अमिताभ बच्चन ने बॉलीवड डेब्यू किया. वैसे तो बिग बी ने1969 में आई फिल्म सात हिंदस्तानी से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें कामयाबी 1973 में आई फिल्म जंजीर से मिली. साल 1971 में अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना के साथ फिल्म आनंद की जो सफल रही लेकिन इसकी सफलता का सारा क्रेडिट राजेश खन्ना ले गए थे. 'नमक हराम', 'बावर्ची', 'राम तेरे कितने नाम' जैसी फिल्में साथ में कीं. बता दें, साल 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया था जबकि अमिताभ बच्चन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.


यह भी पढ़ें: सामंथा रूथ प्रभु की ग्लैमरस तस्वीरें देख फैंस हार रहे दिल, आपने देखा? अगर नहीं तो अभी देख लीजिए