Rajesh Khanna Anand: सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने फिल्म आनंद (Anand) में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया था. ये एक ऐसी फिल्म है, जो लोगों को जीवन जीना सिखाती है. इस मूवी का डायलॉग 'जिंदगी बड़ी होनी चाहिए बाबू मोशाय, लंबी नहीं' आज भी लोगों के जेहन में है. 'आनंद' में राजेश खन्ना की एक्टिंग को अब तक का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस माना जाता है, लेकिन इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना पहली पसंद नहीं थे.
इस एक्टर को लेना चाहते थे ऋषिकेश मुखर्जी
राजेश खन्ना की फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. वह इसमें किशोर कुमार को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई. उस समय ऐसी भी खबरें आई कि किशोर और ऋषिकेश के बीच कुछ अनबन हो गई है. इसके बाद ये फिल्म शशि कपूर के पास चली गईं, लेकिन डेट्स ना होने के चलते उन्होंने मना कर दिया.
राजेश खन्ना को पसंद आई कहानी
इसके बाद पता नहीं कैसे राजेश खन्ना को पता चल गया कि ऋषिकेश मुखर्जी आनंद फिल्म बना रहे हैं, तो वह उनके घर पहुंच गए. एक इंटरव्यू में ऋषिकेश ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया, 'एक दिन राजेश खन्ना आ गए. वह बोले- 'ऋषि दा सुना है, आप एक जोरदार कहानी पर फिल्म बना रहे हैं. मैं सुनना चाहता हूं लेकिन मैंने राजेश से कहा, मैं तुम्हें एक शर्त पर कहानी सुना सकता हूं कि तुम्हें एक साथ अपनी डेट्स देनी पड़ेंगी. इस पर राजेश ने कहा कहानी पसंद आएगी, तो कोई भी शर्त मान लूंगा.' मैंने राजेश को कहानी सुना दी और वह तुरंत तैयार हो गए'.
राजेश खन्ना ने फीस के बदले की ये डिमांड
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में काम करने के लिए राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने फीस नहीं ली, लेकिन पैसे लेने के बदले उन्होंने मुंबई के डिस्ट्री्यूशन के राइट्स ले लिए. नतीजा ये हुआ कि उन्होंने फीस से ज्यादा कमाई कर ली. इस फिल्म में राजेश खन्ना के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सुमिता सन्याल, रमेश देव, सीमा देव, ललिता पवार, दुर्गा खोटे और जॉनी वॉकर समेत कई सितारों ने काम किया था.
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan: इन महंगी चीजों के मालिक हैं बॉलीवुड के 'फ्रेडी', कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश