Rajesh Khanna: जब टूटे पैर के साथ 'काका' ने की थी शूटिंग, दर्द में कराहते रहे थे
Rajesh Khanna: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहलाने वाले काका उर्फ राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहते थे, जिसके साथ उन्हें किसी भी तरह का समझौता पसंद नहीं था.
Rajesh Khanna Throwback: सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के स्टारडम के बारे में कई कहानियां मशहूर हैं. उनकी जैसी पॉपुलैरिटी शायद ही उस दौर में किसी ने देखी होगी. वैसे काका के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि जो वो ठान लेते थे उसे हर हाल में पूरा करके छोड़ते थे. उन्होंने अपनी लाइफ के हर कमिटमेंट को पूरा किया. ऐसा ही एक किस्सा है जब उन्हें शूटिंग करनी थी और काका के पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर था.
View this post on Instagram
राजेश खन्ना काफी बीमार थे उसी दौरान उन्हें हैवेल्स फैन के एड का ऑफर मिला. ऐड को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी आर बाल्की को दी गई थी. बाल्की के बहुत समझाने बुझाने पर काका ने इस ऐड में काम करने के लिए हामी भरी थी. शूटिंग के लिए जब राजेश खन्ना को फोन लगाया गया तो मालूम हुआ कि उनके पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है. सूजन की वजह से जूते पहनना और खड़े होना बहुत मुश्किल था. लेकिन जब काका से पूछा गया कि, 'क्या आप इस हालत में शूटिंग कर पाएंगे?' तो उन्होंने जवाब दिया 'कमिटमेंट की है तो मैं काम जरूर करूंगा'. वो 2 दिन पेनकिलर्स लेकर अस्पताल में एडमिट रहे और उसके बाद सीधे बैंगलोर ऐड की शूटिंग करने पहुंच गए.
View this post on Instagram
शूटिंग के लिए राजेश खन्ना, एक हेयर स्टाइलिस्ट और एक हेल्पर बॉय भी साथ ले गए थे. काका के लिए चलना काफी मुश्किल था इसीलिए वो स्टेडियम के अंदर व्हील चेयर पर गए. लेकिन शूटिंग के वक्त वो अपना सारा दर्द भूलकर सिर्फ शॉट पर फोकस कर रहे थे. शूटिंग खत्म होते ही पूरी टीम ने उनके लिए खूब तालियां बजाई थीं.