रजनीकांत तमिल फिल्म 'दरबार' में 25 वर्षों के बाद एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे. इससे पहले रजनीकांत ने 1992 में आई तमिल फिल्म 'पांडियन' में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था.
पोस्टर में आकर्षक पंचलाइन ‘‘आप फैसला करो कि आप मुझे अच्छा-बुरा चाहते हो या खराब.’’ पोस्टर में आईपीएस की कंधे पर लगने वाली पिन, हथकड़ी, बंदूकें और पुलिस का एक कुत्ता भी है. इसके अलावा पोस्टर में रजनीकांत चश्मा लगाए और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.
पहले लुक में मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया दिख रहा है जिससे लग रहा है कि कहानी किसी पश्चिमी महानगर पर आधारित हो सकती है. इससे पहले मुरुगदास की एक्शन फिल्म ‘थुप्पक्की’ भी मुंबई पर आधारित थी. रजनीकांत और मुरुगदास पहली बार साथ में काम कर रहे हैं.
उन्होंने अगले साल पोंगल के दौरान फिल्म की रिलीज की पुष्टि की. सोमवार को फिल्म में मुख्य महिला का किरदार निभाने के लिए नयनतारा के नाम की घोषणा की गई थी. संतोष सिवान फिल्म में कैमरे का कार्यभार संभालेंगे जबकि अनिरुध रविचंद्र संगीत कंपोज करेंगे. वहीं श्रीकर प्रसाद संपादन का जिम्मा संभालेंगे.