Rajinikanth Net Worth: 20 करोड़ का मैरिज हॉल, 16.5 करोड़ की कार...ये हैं सुपरस्टार रजनीकांत की सबसे महंगी चीजें
Rajinikanth Birthday Special: रजनीकांत लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन करते हैं. उनके पास कई एक्सपेंसिव चीजें हैं. आइए जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ के बारे में.
Rajinikanth Birthday Special: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. रजनीकांत ने अपने करियर में खूब सक्सेस देखी है. उन्होंने अपनी धांसू स्टाइल और टैलेंट से फैंस को दीवाना बना दिया. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई करती हैं. एक्टर लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन करते हैं. कार कलेक्शन से लेकर लग्जरी घर तक आइए जानते हैं रजनीकांत की दुनिया के बारे में.
कितनी है रजनीकांत की नेटवर्थ?
Lifestyle Asia की रिपोर्ट रजनीकांत की नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये है. वो एक फिल्म का 50 रुपये तक चार्ज करते हैं. उनकी एक्सपेंसिव चीजों की बात करें तो इसमें सबसे पहले है उनका आलीशान बंगला. रजनीकांत का चेन्नई के Poes Garden में लग्जरी बंगला है. इस प्रॉपर्टी की कीमत तकरीबन 35 करोड़ रुपये है. बारिश के मौसम में खबरें आई थीं कि रजनीकांत के घर में पानी चला गया था.
रजनीकांत के पास है मैरिज हॉल
इसके अलावा रजनीकांत एक मैरिज हाल भी चलाते हैं. उनके इस मैरिज हॉल की कीमत 20 करोड़ रुपये है और इसक नाम Raghavendra Mandapam है.
View this post on Instagram
उनके कार कलेक्श की बात करें तो रजनीकांत के पास दो रॉल्स रॉयस मॉडल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉल्स रॉयस घोस्ट की कीमत 6 करोड़ रुपये है और दूसरी रॉल्स रॉयस फैंटम की कीमत 16.5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास 1.77 करोड़ की BMW X5, 2.55 करोड़ की मर्सिडीज बेंज जी वैगन और लैम्बॉर्गिनी उरुस है. उनके पास 6 करोड़ रुपये की Bentley Luminous कार भी है.
इन फिल्मों में दिखे रजनीकांत
रजनीकांत की फिल्मों की बात करें तो उन्हें जेलर, काला, पेट्टा, शिवाजी: द बॉस, 2.0, दरबार, अंधा कानून, रोबोट, Daku Hasina, चालबाज, वफादार, हम जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. पिछली बार उन्हें Vettaiyan में देखा गया था. अब वो 2025 में कुली में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग चल रही है.