Rajinikanth Birthday: सुपरस्टार रजनीकांत की ये 10 फिल्में कर देंगी वीकेंड का मजा दोगुना, बिल्कुल ना करें मिस
Rajinikanth Movies: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के जन्मदिन पर उनकी 10 बेहतरीन फिल्में आपके वीकेंड को मजेदार बना सकती हैं.
![Rajinikanth Birthday: सुपरस्टार रजनीकांत की ये 10 फिल्में कर देंगी वीकेंड का मजा दोगुना, बिल्कुल ना करें मिस Rajinikanth Birthday thalaiva south superstar best 10 movies should never miss to watch Rajinikanth Birthday: सुपरस्टार रजनीकांत की ये 10 फिल्में कर देंगी वीकेंड का मजा दोगुना, बिल्कुल ना करें मिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/12/a97c8fae8036814ae22de4458e489f5a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajinikanth Best Movies: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का 12 दिसंबर को जन्मदिन है. रजनीकांत के फैंस उन्हें थलाइवा के नाम से जानते हैं. रजनीकांत ने अपने करियर की शुरुआत 1975 में फिल्म 'अप्रूवा रागंगल' से की थी. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उन्हें एक्टिंग और एक्शन का मुकाबला करने के लिए आज भी कोई स्टार नहीं है. रजनीकांत करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. रजनीकांत के जन्मदिन पर उनकी 10 बेहतरीन फिल्मों को देखना बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए.
1.रजनीकांत की सबसे पहली फिल्म अप्रूवा रागगंगल में एक्टर ने कमाल हसन, सुंदरराजन, श्रीदिव्या संग काम किया था.
2. रजनीकांत की दूसरी बेहतरीन फिल्म 16 वयाथिनीले है. रजनीकांत ने इस फिल्म में भी कमाल हसन संग काम किया था.
3. तीसरी बेहतरीन फिल्म मुल्लु मालारम 1978 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रजनीकांत ने काली का रोल किया था. रजनीकांत की इस फिल्म ने पूरे देश में अच्छा बिजनेस किया था.
4. थिल्लु मुल्लु 1981 में रिलीज हुई थी. हिंदी फिल्म गोलमाल का यह रीमेक थी. फिल्म में रजनीकांत ने किरदार ने उनके काबिलियत को दुनिया के सामने लाकर रख दिया था.
5. थालापथी फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से रजनीकांत को एक्टर के तौर पर काफी नाम हासिल हुआ था.
6. अन्नामलाई 1992 में रिलीज हुई थी. यह हिंदी फिल्म खुदगर्ज को 1987 में रिलीज हुई थी उसका रीमेक थी.
7. बाषा 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रजनीकांत ने एक ऑटोड्राइवर का किरदार निभाया था.
8. पदायप्पा 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से रजनीकांत को सुपरस्टार की पहचान मिली. रजनीकांत इस फिल्म में अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहते हैं. फिल्म में रजनीकांत के एक्ट ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था.
9. एनथीरन 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म एनथीरन एक साइंस फिक्शन फिल्म थी. फिल्म में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय लीड रोल में दिखाई दिए थे.
10. रजनीकांत की फिल्म काला 2018 में रिलीज हुई थी. काला में रजनीकांत तमिलनाडू से आए धारावी मुंबई में सेटेल हुए लोगों के गॉडफॉदर होते हैं.
ये भी पढ़ें: Alia Bhatt के साथ RRR के सेट पर Ramcharan और Junior NTR ने कर दी ऐसी हरकत, कपूर खानदान हो जाएगा आग बबूला!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)