Annaatthe Film Trailer: रजनीकांत की फिल्म Annaatthe का ट्रेलर आया सामने, एक्शन-हीरो अवतार में फिर छाए 'थलाइवा'
Rajinikanth New Film: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म अन्नात्थे का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रजनीकांत का एक बार फिर एक्शन हीरो अवतार देखने को मिल रहा है.
![Annaatthe Film Trailer: रजनीकांत की फिल्म Annaatthe का ट्रेलर आया सामने, एक्शन-हीरो अवतार में फिर छाए 'थलाइवा' Rajinikanth film Annaatthe trailer out fans loves his action hero avatar Annaatthe Film Trailer: रजनीकांत की फिल्म Annaatthe का ट्रेलर आया सामने, एक्शन-हीरो अवतार में फिर छाए 'थलाइवा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/f739f2d998db6426bef53534d383ab78_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Annaatthe Film Trailer: सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अन्नात्थे' (Annaatthe) का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के दिलों में छा गया है. ट्रेलर में एक बार फिर रजनीकांत का जबर्दस्त एक्शन हीरो अवतार दिख रहा है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh), नयनतारा (Nayanthara), मीना (Meena), खुशबू (Khushboo) और प्रकाश राज (Prakash Raj) शामिल हैं. फिल्म की कहानी गांव के परिवेश को दिखाती हैं. फिल्म बढ़िया गानों और एक्शन के पॉवर पैक से भरपूर नजर आ रही हैं
एक्शन से भरपूर है 'अन्नात्थे' का ट्रेलर
अन्नात्थे के 2.40 मिनट के ट्रेलर में रजनीकांत के रोमांस से लेकर कॉमेडी और जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. ये ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 27 अक्टूबर को रिलीज हुए इस ट्रेलर को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फैंस एक बार फिर अपने 'थलाइवा' का नया रूप देखने को बैचेन हैं. रजनीकांत को लेकर उनकी दीवानगी ये बताने के लिए काफी हैं कि आखिर उन्हें साउथ के साथ-साथ उन्हें क्यों पूरे भारत का सुपरस्टार कहा जाता है. कीर्ति सुरेश फिल्म में उनकी बहन का किरदार निभा रही हैं जबकि नयनतारा उनके अपॉजिट दिखाई देंगी.
ये फिल्म सन पिक्चर्स के बैनर तले बनकर तैयार हुई हैं. ये फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी. इस ट्रेलर को शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, "अरवरमई अक्रोशामाई आनंदमई #अन्नात्थे ट्रेलर. रजनीकांत को आखिरी बार एआर मुरुगदास की फिल्म 'दरबार' में देखा गया था, जो 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन अब रजनीकांत एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है. रजनीकांत को हाल ही में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़े-
KBC 13: Kriti Senon को मिली Amitabh Bachchan के हाथ से लिखी चिट्ठी, एक्ट्रेस ने लैमिनेट करवा कर रखी
KBC 13: कंटेस्टेंट ने इस बॉलीवुड स्टार की उतारी हूबहू नकल, Amitabh Bachchan भी रह गए दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)