Rajinikanth Royal Welcome: भारतीय सिनेमा में दिग्गज कलाकारों की बात होती है तो रजनीकांत का नाम जरूर लिया जाता है. वह अपनी स्टाइलिश अदाकारी और विनम्र स्वभाव की वजह से करोड़ों फैंस के दिल में बसे हैं. अब उनके फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. आइए हम आपको इस बारे में डिटेल जानकारी देते हैं.


जेलर की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे रजनीकांत


करोड़ों दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत इस वक्त जैसलमेर में हैं और वह यहां जेलर फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. जब रजनीकांत जैसलमेर पहुंचे तो बेहद शाही अंदाज में उनका स्वागत किया गया. यह देखकर उनका दिल बाग-बाग हो गया.


थलाइवा कहकर बढ़ाया सम्मान


गौरतलब है कि रजनीकांत हर किसी के पसंदीदा सुपरस्टार हैं. जब वह जेलर की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे तो होटल के स्टाफ ने बेहद भव्य अंदाज में उनका स्वागत किया. वहीं, थलाइवा कहकर उनका सम्मान बढ़ाया. रजनीकांत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि रजनीकांत जैसलमेर में छोटा, लेकिन बेहद अहम शेड्यूल की शूटिंग करेंगे.


 






 


जेलर के बारे में जानें सबकुछ


बता दें कि जेलर के कारण रजनीकांत और नेल्सन दिलीप कुमार पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. थलाइवा के फैंस के लिए यह फिल्म बड़ा तोहफा साबित हो सकती है. फिल्म में राम्या कृष्णन, तमन्ना, योगी बाबू और मलयालम एक्टर विनायकन भी अहम किरदान में नजर आएंगे. इसके अलावा मोहन और शिव राजकुमार का कैमियो भी देखने को मिलेगा. सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को अनिरुद्ध रविचंदर ने अपने संगीत से सजाया है.


कब रिलीज होगी यह फिल्म


जानकारी के मुताबिक, जेलर में रजनीकांत के मेकअप का जिम्मा सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम को सौंपा गया है. माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के आखिर में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. गौरतलब है कि शिवा अन्नाथे के बाद यह रजनीकांत की पहली फिल्म होगी. शिवा अन्नाथे 2021 में रिलीज हुई थी.


ये भी पढ़ें: पूरी बॉलीवुड हुआ शाहरुख खान का मुरदी, आलिया से लेकर वरुण धवन तक... पठान की सक्सेस पर खुलकर बोले ये सितारे