Corona Outbreak से प्रभावित वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए रजनीकांत, इतनी बड़ी रकम की डोनेट
रजनीकांत ने वर्कर्स के लिए 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं. रजनीकांत ने फिल्म फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया यूनियन वर्कर्स को ये रकम डोनेट की है.कोरोना आउटब्रेक के चलते इस समय फिल्मों और टीवी धारावाहिकों सहित सभी प्रकार की शूटिंग को बंद किया गया है.
![Corona Outbreak से प्रभावित वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए रजनीकांत, इतनी बड़ी रकम की डोनेट Rajinikanth has donated Rs 50 lakhs to Film Employees Federation of South India Union workers Corona Outbreak से प्रभावित वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए रजनीकांत, इतनी बड़ी रकम की डोनेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/18135740/Rajinikanth.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना आउटब्रेक के चलते साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. रजनीकांत ने वर्कर्स के लिए 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं. रजनीकांत ने फिल्म फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया यूनियन वर्कर्स को ये रकम डोनेट की है.
देशभर में कोरोना आउटब्रेक के चलते इस समय फिल्मों और टीवी धारावाहिकों सहित सभी प्रकार की शूटिंग को बंद किया गया है. जिसके चलते डेली वेजस पर काम करने वाले वर्कर्स को अपनी आजीविका चला पाने में खासा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रजनीकांत ने आगे आकर इस सहयोग के तौर पर इस रकम को डोनेट किया है.
बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ये अपील की थी सभी लोग इस मुश्किल समय में आगे आएं और अपने से निचले तबके की मदद करें. उन्होंने अपील की थी लोग अपनी हाउस हेल्प की सैलेरी न काटें और जरूरतमंद लोगों की मदद करें.
Actor Rajinikanth has donated Rs 50 lakhs to Film Employees Federation of South India Union workers who are facing shutdown due to #Coronavirus outbreak. (file pic) pic.twitter.com/be4zjq4BCf
— ANI (@ANI) March 24, 2020
अब जब सुपरस्टार रजनीकांत ने ये पहल की है तो उम्मीद की जा रही है कि और कई जाने-माने चेहरे भी इस स्थिति में आगे आएंगे.
आपको बता दें दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते 16 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लाखों की तादाद में लोग इस वायरस की चपेट में है. वहीं भारत में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है साथ ही 500 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित है. आकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित ज्यादा लोग पाए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)