रजनीकांत की फोटो-आवाज यूज करने पर होगी जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने व्यक्ति अधिकारों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बड़ा कदम उठाया है. अब एक्टर के नाम, फोटो और आवाज का बिना परमिशन के यूज करने पर जेल हो सकती है.
![रजनीकांत की फोटो-आवाज यूज करने पर होगी जेल, जानिए क्या है पूरा मामला? rajinikanth lawyer released legal action notice for without permission use actor name photo voice रजनीकांत की फोटो-आवाज यूज करने पर होगी जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/c41094651aebf3ae0a3979e3f78068081674978102023453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajinikanth Personal Rights: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें रजनीकांत (Rajinikanth) का नाम टॉप लिस्ट पर शामिल होगा. एक्टिंग की दुनिया के महारथी कहे जाने वाले रजनीकांत किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. दुनिया भर में रजनीकांत के चाहने वालों की तादात मौजूद हैं. लेकिन इस बीच रजनीकांत ने अपने पर्सनल राइट्स की सेफ्टी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. जिसके चलते एक्टर के नाम, आवाज, फोटो और उनसे से जुड़ी किसी भी चीज का बिना परमिशन यूज करने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
रजनीकांत ने पर्सनल राइट्स को लेकर दी चेतवानी
दरअसल डीएनए की खबर के मुताबिक रजनीकांत के वकील इलामभारती ने कुछ लोगों के खिलाफ अपराधिक कार्रवाई की चेतावनी का नोटिस जारी किया है. इसके तहत कोई भी एक्टर के पर्सनल और एक सेलेब्स के तौर अधिकारों को बिना अनुमति के प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग सेलेब्स के नाम, फोटो, आवाज और फेम के जरिए अपने फॉलोअर्स, प्रोडेक्ट बेचने और आदि व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अब रजनीकांत के वकील से ओर से जारी इस नोटिस के बाद वे लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं.
जानिए क्या नोटिस में क्या कहा गया
रजनीकांत (Rajinikanth) के वकील की ओर सार्वजनिक रूप से नोटिस के जरिए दी गई चेतावनी में बताया गया है कि सुपरस्टार रजनीकांत की बिना अनुमति के उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल करने से उनके फैंस और जनता में भ्रम और धोखा की भावना बढ़ सकती है. कुछ प्लेटफॉर्म अपने प्रोडेक्टस को बेचने और लोगों को लुभाने के लिए उनके नाम और फोटो जैसी अन्य पर्सनल चीजों का गलत इस्तेमाल करते हैं. अब ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि आने वाले समय में रजनीकांत फिल्म जेलर में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए अनुराग कश्यप, बोले - 'आज भी इग्नोर करने का होता है पछतावा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![डॉ ख्याति पुरोहित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/16fa62bb77829d4f0c19a54b63b7d50e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)