चेन्नई: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने तूतीकोरिन में उस पिता-पुत्र के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है, जिनकी पुलिस हिरासत में कथित तौर पर पिटाई के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी. अभिनेता के प्रचार संबंधी काम को देखने वाले व्यक्ति ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि सुपरस्टार ने पी जयराज की पत्नी से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.
जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को अपनी मोबाइल फोन की दुकान खोलने की अवधि से जुड़े लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उनकी 23 जून को कोविलपट्टी के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने सथानकुलम पुलिस स्टेशन में उन्हें बुरी तरह से पीटा था. इस घटना के बाद से लोग काफी रोष में हैं, जिसके बाद दो उप-निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.
लोगों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस बीच, बीजेपी तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन ने उम्मीद जताई कि जान गंवाने वाले दोनों व्यक्तियों के परिवार को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी उनकी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें:
बेटी आराध्या के लिए 'कोई अंतरंगता नहीं' नीति अपनाते हैं अभिषेक बच्चन, कहा- कई फिल्में छोड़ीं
सुशांत पर था बॉलीवुड का प्रेशर, कजिन ने कहा- सच छिपाने और भटकाने वालों को नहीं छोड़ेगी पुलिस
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रजनीकांत ने तूतीकोरिन में जयराज और उनके बेटे फेनिक्स की मौत पर शोक व्यक्त किया
एजेंसी
Updated at:
28 Jun 2020 04:51 PM (IST)
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने सथानकुलम पुलिस स्टेशन में उन्हें बुरी तरह से पीटा था. इस घटना के बाद से लोग काफी रोष में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -