Petta Movie Critics Review:  साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'पेट्टा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हर तरफ इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है और रिव्यू भी बहुत सकारात्मक है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. ये फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज हुई है. 'पेटा' में रजनीकांत इसमें एक प्रोफेसर की भूमिका में है, जिसका अतीत हिंसक रहा है. आपको बताते हैं कि समीक्षकों ने इस फिल्म के बारे में क्या लिखा है.


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए लिखा है कि ये फिल्म से ज्यादा सेलिब्रेशन है. आगे लिखा है, ''इस फिल्म के ज्यादातर सीन्स, डायलॉग्स और गानें रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की याद दिलाते हैं. यहां तक कि इस फिल्म में रजनीकांत का नाम काली है और ये भी उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म Mullum Malarum से लिया गया है.''


बॉलीवुड के जाने माने समीक्षक भारद्वाज रंगन ने इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए लिखा है कि ये फिल्म उस सुपरस्टार के फैंस के लिए तोहफे की तरह है, काश यही बात डायरेक्टर के फैंस के लिए भी कह पाते. उन्होंने लिखा है कि इसमें रजनीकांत अपने सुपर फॉर्म में हैं और उन्हें देखना रोमांचित करता है. इसे देखकर रजनीकांत के फैंस रजनी-फाइड हो रहे हैं लेकिन वो सुब्बाराज-फाइड नहीं हैं.



आपको बता दें कि 'पेट्टा' रजनीकांत और कार्तिक सुब्बाराज की एक-साथ पहली फिल्म है. फिल्म के बारे में बताते हुए कुछ समय पहले रजनीकांत ने कहा, "कार्तिक का कहानियां बयां करने का बिल्कुल अलग अंदाज है. उन्होंने रजनीकांत के असली प्रशंसक की तरह इस फिल्म को निर्देशित किया. 'पेट्टा' 1990 के दशक की मेरी फिल्मों की मजेदार याद की तरह है. कार्तिक ने मुझसे उस तरह का काम कराया, जो मैं तीन से चार दशक पहले किया करता था."


फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तृषा, बॉबी सिम्हा, विजय सेतुपथी, सिमरन बग्गा लीड रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है.


आपको याद दिला दें कि  पिछले साल रजनीकांत 2.0 में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी थे. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया.