पेरियार विवाद: रजनीकांत का माफी से इंकार, बोले- जो कहा सही कहा
रजनीकांत अब अपने एक बयान के चलते लगातार विवादों में हैं. अपने बयान को लेकर छिड़े विवाद पर भी रजनीकांत का रिएक्शन सामने आया है.
![पेरियार विवाद: रजनीकांत का माफी से इंकार, बोले- जो कहा सही कहा Rajinikanth on protests over his remarks on E.V. Ramasamy Periyar I did not make up पेरियार विवाद: रजनीकांत का माफी से इंकार, बोले- जो कहा सही कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/21121356/rajnikamt.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अब अपने एक बयान के चलते लगातार विवादों में हैं. अपने बयान को लेकर छिड़े विवाद पर भी रजनीकांत का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो अपने बयान पर टिके रहेंगे और वो इसे साबित भी कर सकते हैं. रजनीकांत ने बीते दिनों दक्षिण में द्रविड़ आंदोलन का प्रतिनिधित्व रपने वाले पेरियार को लेकर बयान दिया था. जिसे लेकर प्रो-तमिल संगठनों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा, 'मैं अपने बयान से पीछे नहीं हटूंगा. मीडिया में उन्हें लेकर कई खबरें भी छपी हैं, मैं आपको दिखा सकता हूं.'
Rajinikanth on protests over his remarks on E.V. Ramasamy 'Periyar': I did not make up what I said, there are even published stories in media on it,I can show them. I will not apologize pic.twitter.com/fjmA7jToz5
— ANI (@ANI) January 21, 2020
यहां आपको बता दें कि रजनीकांत ने पेरियार पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पेरियार हिंदु देवी-देवताओं को लेकर बयान बाजी करते थे. अपने इसी बयान के समर्थन में अभी भी रजनीकांत खड़ें हैं और उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया है.
रजनीकांत को उनके इस बयान में अब सुब्रमण्यम स्वामी का समर्थन मिल गया है. स्वामी ने रजनीकांत के बयान का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ''ई वी आर नाइकर ने 1971 की रैली में राम और सीता को लेकर अपमानजनक बयान दिया था, जिसे लेकर मैं रजनीकांत की तरफ हूं. यह सच है और चो ने इसे तुगलक में प्रकाशित किया था. यदि सिने अभिनेता दृढ़ रहते हैं तो मैं उन्हें अदालतों में भी समर्थन दूंगा.''
For a change I am on the side of Rajnikant on the E. V. R. Naicker 1971 rally issue of parading Ram and Sita in a derogatory. This is a fact and Cho had published it in Thuglak. If the cine actor stays firm I will back him in courts if he wants
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 21, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)