चेन्नई: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने अभिनेता विजय की फिल्म मर्सल से जुड़े लोगों की तारीफ करते हुए आज कहा कि इस फिल्म ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया है. बहरहाल, रजनीकांत ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस मुद्दे की बात कर रहे हैं.

बता दें कि इस फिल्म में जीएसटी का उल्लेख किया गया है जिस पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. रजनीकांत ने ट्वीट किया, ‘‘महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया गया है....बहुत अच्छा.’’



अभिनेता विशाल ने बीजेपी नेता पर पायरेसी की पैरोकारी का आरोप लगाया

अभिनेता विशाल ने बीजेपी नेता एच राजा पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह फिल्म ऑनलाइन देखकर पायरेसी की पैरोकारी की है. राजा ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.

मीडिया में राजा की कथित टिप्पणियों का हवाला देते हुए ‘तमिल फिल्म निर्माता परिषद’ के प्रमुख विशाल ने कहा कि बीजेपी नेता को माफी मांगनी चाहिए. बहरहाल, राजा ने कहा कि उन्होंने फिल्म से जुड़े कुछ क्लिप अपने मोबाइल फोन पर देखे और उनके पास इतना धैर्य नहीं है कि वह ढाई घंटे बैठक फिल्म देखें.

विशाल ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रिय श्री एच राजा, एक नेता और प्रमुख हस्ती के तौर पर आप पायरेसी की पैरोकारी कर रहे हैं और खुलकर इससे सहमति जता रहे हैं.’’ मेर्सल अभिनेता विजय की फिल्म है. जीएसटी से जुड़े इसके कुछ संवादों को लेकर बीजेपी ने विरोध दर्ज कराया था.