मुंबई: यह सब जानते हैं कि गिरफ्तार, अंधा कानून, हम जैसी फिल्मों में साथ काम‌ कर चुके तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और हिंदी फिल्मों के‌ महानायक अमिताभ बच्चन एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं, मगर यह बात शायद ही किसी को पता होगी कि राजनीति से कोसों दूर भागनेवाले खुद अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत को राजनीति में नहीं आने‌ की सलाह दी थी.


अपनी आनेवाली बहुभाषीय फिल्म 'दरबार' के‌ टेलर लॉन्च के दौरान रजनीकांत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अमिताभ बच्चन न केवल उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं, बल्कि वो अमिताभ से प्रेरणा भी लेते हैं.


रजनीकांत से जब पूछा गया कि वो कौन-सी सलाहें हैं जो अमिताभ ने कभी उन्हें दी होंगी, तो रजनीकांत ने मुस्कुराते हुए कहा, "अमिताभ ने मुझे ऐसी तीन चीज़े कहीं, जिसपर वो खुद भी अमल करते हैं. पहली सलाह जो उन्होंने मुझे दी थी, वो यह थी कि नियमित रूप से कसरत किया करो. दूसरी बात जो उन्होंने मुझे कही थी, वो थी कि हमेशा बिजी रहा करो... लोग जो कुछ भी कहें, उसकी चिंता मत किया करो. उनकी तीसरी सलाह थी कि कभी भी राजनीति में मत आना. मैंने उनकी दोनों सलाहें तो मान लीं,‌ मगर हालात की वजह से मैं उनकी तीसरी सलाह पर अमल नहीं कर पाया."


जब रजनीकांत से पूछा गया क्या किसी फिल्म में वो कोई खास तरह का किरदार निभाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो उन्होंने कहा कि वो एक दिन ट्रांसजेंडर का रोल करना चाहेंगे. रजनीकांत ने यह भी स्पष्ट‌ किया कि अभी तक उन्हें किसी ने इस तरह का रोल ऑफर नहीं किया है, मगर उन्हें इस तरह के रोल का बेसब्री से इंतजार है.


रजनीकांत ने इस बात पर हैरत जताई कि लोग उन्हें 'सुपरस्टार' के नाम‌ से संबोधित करते हैं. इस संबंध में एक वाक्या सुनाते हुए रजनीकांत ने कहा कि 80 दशक में पहली बार उन्होंने फिल्मी पर्दे पर उनके नाम के आगे 'सुपरस्टार' लिखा देखा था, तो उन्हें इस बात पर बड़ी हैरानगी हुई थी. रजनीकांत ने कहा, "यह देखकर मैंने फौरन फिल्म के निर्माता को फोन किया और उनसे पूछा कि आखिर वो बिना पूछे मेरे नाम के आगे 'सुपरस्टार: कैसे लगा सकते हैं? उस वक्त मैं बहुत शर्मिंदा हुआ था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं सुपरस्टार कहलाऊंगा. मैं आज भी ऐसा ही महसूस करता हूं. मुझे नहीं पता कि लोग मुझे सुपरस्टार क्यों बुलाते हैं."


एक अर्से बाद रजनीकांत फिल्म दरबार में एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरोगदास ने किया है और यह फिल्म देशभर में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा‌ में एक साथ 10 जनवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी.