मेरे जानने वालों में सबसे गुस्सैल आदमी हैं कमल हासन: रजनीकांत
![मेरे जानने वालों में सबसे गुस्सैल आदमी हैं कमल हासन: रजनीकांत Rajinikanth Says Kamal Haasan Is The Angriest Person He Has Ever Met मेरे जानने वालों में सबसे गुस्सैल आदमी हैं कमल हासन: रजनीकांत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/06221338/kamal-haasan_640x480_41491473020.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत का कहना है कि उनके जानने वालों में कमल हासन सबसे गुस्सैल आदमी हैं, जबकि उनके भाई दिवंगत चन्द्र हासन उनके क्रोध को काबू कर पाते थे. हाल ही में लंदन में दिल का दौरा पड़ने से 82 वर्षीय फिल्म निर्माता चन्द्र का निधन हो गया. उनकी श्रद्धांजलि सभा में रजनीकांत भी आए थे.
चन्द्र अपने भाई कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस ‘राज कमल फिल्म इंटरनेशनल’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे.
एक भावनात्मक संदेश में रजनीकांत ने कहा, ‘‘मैंने कभी कमल हासन जैसा गुस्सैल आदमी नहीं देखा. आप सभी ने उनके गुस्से का सिर्फ 10 प्रतिशत देखा है. मैंने 100 प्रतिशत देखा है. इसलिए मैं उनके साथ बहुत सजग रहता हूं. चारू अन्ना उन्हें शांत कर सकते थे. चन्द्र हासन ही उन्हें हमेशा नियंत्रण में रखते थे.’’ रजनीकांत का कहना है कि उन्होंने कमल हासन के भाई से महज दो-तीन बार ही बात की होगी, लेकिन वह जानते हैं कि चन्द्र ही अभिनेता की ताकत थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)