चेन्नई : मेगास्टार रजनीकांत की अगली तमिल फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन रहे हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित नहीं है. प्रोड्यूसर्स ने इसकी पुष्टि की है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. निर्माताओं ने कहा, "यह हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित नहीं है. यह बायोपिक भी नहीं है. यह सिर्फ एक काल्पनिक फिल्म है."
'कबाली' के बाद रजनीकांत की डायरेक्टर पा. रंजीत के साथ दूसरी फिल्म है. बताया गया है कि यह फिल्म 66 साल के स्टार डॉन पर आधारित है, जो 1926 और 1994 में मुंबई में रहता है. फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह से शुरू होगी.
धनुष द्वारा निर्मित फिल्म का संगीत संतोष नारायणन ने दिया है. फिल्म के निर्माता वर्तमान में लोकप्रिय धारावी झुग्गी बस्ती को फिर से बनाने जा रहे हैं.
फिल्म की यूनिट के सूत्र ने बताया, "5 करोड़ रुपये के बजट में चेन्नई में धारावी सेट का निर्माण किया जा रहा है और फिल्म के मुख्य भाग की शूटिंग यहीं होगी."
हाजी मस्तान पर नहीं है रजनीकांत की अगली फिल्म
एजेंसी
Updated at:
15 May 2017 06:04 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -